सीधी(ईन्यूज एमपी)जिले में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विकास को दर्शाती विभिन्न विभागों द्वारा झांकिया प्रदर्शित की गयी। इसमें लखपती दीदी थीम पर मप्र डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सीधी पर केंद्रित, आत्मनिर्भर खुशहाल किसान थीम पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग सीधी पर केंद्रित, महिलाओं की सुरक्षा और सशक्तिकरण थीम पर महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी पर केंद्रित, निराश्रित गौवंश को आश्रय प्रदान किया जाना थीम पर पशुपालन एवं डेयरी विभाग सीधी पर केंद्रित, मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना थीम पर जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र सीधी पर केंद्रित, जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना थीम पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सीधी पर केंद्रित, प्रधानमंत्री जनमन योजना थीम पर जनजातीय कार्य विभाग सीधी पर केंद्रित, राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम थीम पर लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग सीधी पर केंद्रित, खनिज संपदा को सुरक्षित करने का अभियान थीम पर जिला खनिज प्रतिष्ठान सीधी पर केंद्रित, सामाजिक सशक्तिकरण थीम पर वन विभाग सीधी पर केंद्रित, सीएम राइज महत्वाकांक्षी योजना थीम पर स्कूल शिक्षा विभाग सीधी पर केंद्रित, महिला सशक्तिकरण और स्वच्छता थीम पर नगर पालिका सीधी पर केंद्रित, समग्र ग्राम विकास थीम पर जिला पंचायत सीधी पर केंद्रित, समाधान एक दिन थीम पर जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग सीधी पर केंद्रित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसके उपरान्त जिले के उत्कृष्ट कार्य करनें वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कलेक्टर साकेत मालवीय, राज्य सभा सांसद अजय प्रताप सिंह तथा विधायक सीधी श्रीमती रीती पाठक द्वारा पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे को जिला यूनियन सीधी अंतर्गत फूड ग्रेड महुआ संग्रहण तथा विपणन एवं लंदन एक्सपोर्ट में सहयोग, लघु वनोपज आधारित रोजगार सृजन में विशेष योगदान देने हेतु पुरस्कृत किया गया। पुरस्कारों की श्रृंखला में सर्वोत्तम परेड सीनियर का प्रथम पुरस्कार जिला होमगार्ड सीधी को, द्वितीय स्थान में महिला प्लाटून जिला बल सीधी को एवं तीसरे स्थान पर थाना कोतवाली सीधी को पुरस्कार दिया गया। सर्वोत्तम परेड जूनियर का प्रथम पुरस्कार एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी को, द्वितीय स्थान में जूनियर एनसीसी गणेश सीनियर सेकण्डरी स्कूल पड़रा को एवं तीसरे स्थान पर ज्योति हायर सेकण्डरी स्कूल सीधी को पुरस्कार दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रथम पुरस्कार एकलव्य पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल सीधी को, द्वितीय पुरस्कार गणेश हायर सेकण्डरी स्कूल सीधी को तथा तृतीय पुरस्कार शासकीय उत्कृष्ट उमा विद्यालय क्रमांक 1 सीधी को दिया गया। झाकियों के प्रभावी प्रस्तुतीकरण की श्रृंखला में पहला पुरस्कार महिला एवं बाल विकास विभाग को, दूसरा पुरस्कार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को एवं तीसरा पुरस्कार जनजातीय कार्य विभाग सीधी को प्रदान किया गया। गाॅधी विद्यालय के बैण्ड दल को विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व डॉ. डी.के द्विवेदी सहायक संचालक आदिवासी कार्य विभाग तथा सहायक उद्घोषक नेहा सिंह उच्चतर माध्यमिक शिक्षक पनवार द्वारा निभाया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार, भाजपा जिलाध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, वनमण्डलाधिकारी क्षितिज कुमार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही सहित जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी, विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों और सामाजिक संगठनों के सदस्य एवं गणमान्य नागरिक के साथ नगर के आमजन एवं विद्यालयीन तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान उपस्थित थे।