नई दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में आज बीजेपी की बड़ी बैठक हुई है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे.बैठक में मध्य प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा समेत प्रदेश के दिग्गज नेता शामिल हुए.इस बैठक के बाद बीजेपी मध्य प्रदेश के क्लस्टर प्रभारियों की आधिकारिक नियुक्ति कर दी गई है. बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों को 7 क्लस्टरों में बांटा है. जिसमें प्रभारियों की नियुक्ति की गई है. इसके साथ ही इस बैठक में आगामी कार्ययोजना को लेकर भी चर्चा हुई. देश मे 146 कलस्टर बनाये गए हैं जिसमें से मध्यप्रदेश में 7 क्लस्टर बनाये गए हैं और मध्य प्रदेश के बड़े दिग्गज नेताओं को बीजेपी हाई कमान ने उन्हें उनके अंचल के प्रभुत्व वाले इलाके की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.जिसमें से मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को रीवा और शहडोल संभाग यानी कि विंध्य की 30 विधानसभा सीटों वाली तमाम लोकसभा सीटों का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है. वहीं डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा को उज्जैन संभाग की सीटों का क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है. इसके साथ ही ग्वालियर चंबल की सीटों का क्लस्टर प्रभारी नरोत्तम मिश्रा, भोपाल संभाग की सीटों का क्लस्टर प्रभारी विश्वास सारंग, महाकौशल यानी की जबलपुर संभाग की सीटों का क्लस्टर प्रभारी प्रहलाद पटेल को सौंप गई है वहीं इंदौर संभाग की सीटों का क्लस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बनाया गया है. इसके साथ-साथ सागर की जिम्मेदारी भूपेन्द्र सिंह को दी गई है.