सीधी ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा अभियान का शुभारंभ आज किया गया यह अभियान आगामी 14 फरवरी तक निरंतर जारी रहेगा । कोतवाली एवं यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का पालन करने एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु सीधी शहर में जन जागरूकता रैली निकालकर वाहन चालकों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है । थाना प्रभारी कोतवाली निरी अभिषेक उपाध्याय द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जिसमे यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटना से बचाव हेतु जन जागरूक शिविरों का आयोजन कर आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा। बतादें कि इसी क्रम में आज थाना यातायात प्रभारी उनि डीडी सिंह नेतृत्व में यातायात पुलिस एवं आम जनमानस के सहभागिता से रैली निकाली गई। जिनके द्वारा रोको - टोको अभियान के तहत मार्ग पर वाहन चालकों तथा आम जनमानस को यातायात जागरूकता तथा सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु एडवाइजरी पंपलेट भी वितरित किए गए। साथ ही यातायात नियमों, सिग्नल एवं संकेत का पालन करने हेतु भी बताया गया। यातायात नियमों को समझाते हुए वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट धारण करने से दुर्घटनाओं में बचाव तथा घने कोहरे के कारण दुर्घटना से बचाव हेतु जारी एडवाइजरी वितरित कर वाहन चालकों को जागरूक किया। वाहनों की विजिबिलिटी हेतु रिफ्लेक्टर रेडियम भी लगवाने हेतु निर्देशित किया गया। सीधी के विभिन्न पेट्रोल पंप, बैंकों, होटल ढाबो, रेस्टोरेंट, एवं दो पहिया विक्रय वाहन एजेंसियों फ्लेक्स लगाकर एवं संबंधित प्रबंधक से उनके परिसर में आने वाले कर्मचारियों एवं ग्राहकों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट धारण करने हेतु निर्देश दिए गए हैं। दो पहिया वाहन एजेंसियों को दो पहिया वाहन विक्रय करने के साथ हेलमेट भी देने की अनिवार्यता है। उक्त अभियान में जिले सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जायेगा।