भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2024 को शराब बिक्री पर प्रतिबंध एवं शुष्क दिवस घोषित किया गया है ,ऐसे में इस दिन लोगों को शराब नही नसीब होगी । मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव द्वारा ने ट्वीट किया है कि 22 जनवरी का दिन हम सबके लिये अत्यंत ही सौभाग्य का दिन है कारण कि इसी दिन अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा होनी है । बतादें कि मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन ने जनभावनाओं को देखते हुये निर्णय लिया है कि 22 जनवरी को मध्यप्रदेश में ड्राई डे रहेगा । मदिरा , भांग सहित सभी मादक पदार्थों की बिक्री पर सरकार ने बंदिश लगाई है , इससे सम्बंधित सरकार की ओर से आदेश भी जारी कर दिये गये हैं ।