सीधी(ईन्यूज़ एमपी)- कलेक्टर साकेत मालवीय एवं सीईओ जिला पंचायत राहुल धोटे के निर्देशन में पीवीटीजी ग्रामों में कैंप लगाकर हितग्राहियों को सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसके अंतर्गत आधार कैंप ,आयुष्मान कैंप, जाति प्रमाण पत्र, जनधन खाता तथा अन्य सेवाओं के कैंप लगाए जा रहे हैं। इसके साथ ही जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संपूर्ण गतिविधियों के संबंध में एक इंटरवेंशन कार्ड तैयार किया गया है जिसे विभाग के अधीक्षक पीवीटीजी परिवारों के बीच जाकर वितरित कर रहे हैं तथा योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कार्ड में मिलने वाली सारी सुविधाओं को अंकित किया गया है। इसी सिलसिले में आज चौपाल कोठार ग्राम पंचायत में कैंप आयोजित किया गया जिसमें पीवीटीजी परिवार के सदस्य उपस्थित होकर सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत सीधी द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है तथा निर्देश दिये जा रहे हैं कि शत प्रतिशत पीवीटीजी परिवारों को 9 विभागों की 11 सेवाओं का लाभ मिले। सभी विभाग अपने अपने विभाग की योजनाओं का लाभ दिये जाने हेतु कैम्प लगाकर सेवाएं दे रहे हैं।