रतलाम( ईन्यूज एमपी) - स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 का परिणाम गुरुवार को जारी हो गया। इस बार शहर के रैंक 2022 के मुकाबले बढ़ने की संभावना थी, लेकिन 30 वीं रैंक से 16 पायदान पिछड़कर शहर 46 वें स्थान पर आ गया। कचरा निष्पादन ठीक से नहीं होने व सीटिजन वाइस में मिले कम अंक ने परिणाम पर असर डाला है। स्वच्छता सर्वे में शहर को 9500 में से कुल 6911.07 अंक मिले हैं। एक लाख से अधिक की आबादी वाले देश के कुल 446 शहरोंं में रतलाम 46 वे नंबर पर जबकि प्रदेश में 32 शहरों में 12 वे नंबर पर रहा। गार्बेज फ्री सिटी में 2022 की तरह ही 2023 में भी सिंगल स्टार रेटिंग मिली 2023 के सर्वे में सर्विस लेवल प्रोग्राम मसलन कचरा उठाना, सीवरेज के ढक्कनों की स्थिति, साफ-सफाई, जैविक खाद बनाने जैसी प्रक्रिया के 48 प्रतिशत अंक रखे गए थे। इसमें सार्वजनिक स्थानों पर गुटखा, पान, खैनी को यहां-वहां थूकने का भी आंकलन भी किया गया है।