सीधी (ईन्यूज एमपी)- महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी ने जानकारी देकर बताया है कि मकर संक्राति के शुभ अवसर पर दिनांक 11 से 12 जनवरी 2024 तक विशेष कर महिला रोजगार को केन्द्रित करते हुए स्वरोजगार से युवाओं को जोड़ने के लिए स्वरोजगार मेला (शिविरों) का आयोजन सभी जिलों के साथ सीधी जिले में भी किए जाने के निर्देश है। युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए रोजगार मेला के आयोजन के संबंध में अधीनस्थ अधिकारियों को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा निर्देशित किया गया है। सीधी जिला मुख्यालय में आयोजित किया जाने वाले रोजगार मेला /स्वरोजगार शिविर के संबंध में रोजगार अधिकारी सीधी एवं प्राचार्य, आई.टी.आई सीधी द्वारा रोजगार मेले का आयोजन उपरोक्त दिनांक में किया जावेगा। साथ ही साथ जिले में स्वरोजगार योजनाओं को संचालित करने वाले सभी विभागों, अग्रणी जिला प्रबंधक एवं प्रमुख बैंकों को उपरोक्त दिनांक में रोजगार मेले के साथ स्वरोजगार योजनाओं के शिविर लगाये जाने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है। उन्होंने बताया है कि उक्त के सफल आयोजन के लिए जिला रोजगार अधिकारी सीधी, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, प्राचार्य, आई टी आई सीधी (रोजगार मेले /स्वरोजगार शिविर का स्थान एवं व्यवस्था हेतु), जिला अग्रणी प्रबंधक सीधी (प्रमुख बैंको सहित), मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीधी, जिला परियोजना प्रबंधक म०प्र०राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) सीधी, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विनाग सीधी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति सीधी, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सीधी, जिला कुटीर और ग्रामोद्योग अधिकारी सीधी (हथकरघा, माटीकला, खादी ग्रामोद्योग, हस्तशिल्प, रेशम), महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सीधी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग सीधी, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी, प्राचार्य, शासकीय संजय गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी को निर्देशित किया गया है। सभी संबंधितों को निर्देशित किया गया है कि स्वरोजगार शिविर एवं रोजगार मेला आयोजित किये जाने हेतु नियत स्थान शासकीय कन्या महाविद्यालय सीधी में नियत तिथि 11.01.2024 में 12.012024 को समय 10 बजे प्रातः उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।