भोपाल ( ईन्यूज एमपी ) मध्यप्रदेश राजस्थान सहित 20 राज्यों में ओले का अलर्ट जारी किया गया है आगामी 5 दिनों तक मौषम बरकरार रहेगा । पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्य प्रदेश में आज ओले गिरने की संभावना मौषम विभाग ने जताई है मध्यप्रदेश राजस्थान समेत 20 राज्यों में कोहरे का अलर्ट है जबकि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में सर्द हवाएं चलेंगी.. बतादें कि उत्तरी राज्यों में मिनिमम टेंपरेचर में अगले 5 दिन तक कोई बदलाव नहीं होता दिखाई दे रहा है , ओला और कोहरा के साथ सर्द हवाएं लोगों की परेशानियां बढायेंगीं जन जीवन प्रभावित रहेगा। इधर विंध्यरीजन के रीवा और शहडोल सम्भाग की बात की जाये तो 10 डिग्री सेल्सियस से तापमान में कमी आई है जिससे धुंआधार ठण्ड का आलम छाया हुआ है । उत्तर भारत में पहाड़ों पर हुई बर्फबारी व उत्तर पूर्वी छोर से ठण्ड हवाओं की गति ने मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है । ठण्ड के सितम के चलते विंध्यरीजन के सीधी , रीवा , सतना , मैहर , मऊगंज , सिंगरौली , शहडोल , उमरिया व अनूपपुर के स्वास्थ्य मुहकमें में भी ठण्ड का असर देखा जा रहा है।