सीधी (ईन्यूज एमपी) प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान पीएम जनमन योजनांतर्गत के. आई .ई .सी .गतिविधियां संचालित हो रही हैं । सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशानुसार आई .ई .सी. गतिविधियों के सुचारू क्रियान्वयन के लिए ग्राम पंचायत गांधी ग्राम में संहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग सीधी डॉक्टर .डी. के .द्विवेदी , प्रभारी सहायक आयुक्त एवं क्षेत्र संयोजक नीलकंठ मरकाम की उपस्थिति में सीधी विकासखंड के ग्राम पंचायत गांधी ग्राम के बैगा बाहुल्य ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित की गई। बतादें कि शिविर में ग्राम पंचायत के सरपंच ,पंच एवं वहां के बैगा परिवारों के पुरुष एवं महिला सम्मिलित हुए ।बैगा परिवारों को केंद्र सरकार की योजनाएं एवं अन्य गतिविधियों से लाभान्वित होने हेतु योजनाओं का प्रचार प्रसार किया गया। गांधीग्राम के ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित की गई और वहां उपस्थित बैगा परिवार के सदस्यों से उनको अब तक न मिल रही सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। इस अवसर पर पी वी टी जी समुदाय को सबको पक्का घर, हर घर नल से जल, सड़क, विजली, आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड, जन धन खाता आदि मिलने वाली सुविधाओं से अवगत कराया गया।