enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आरटीओ की भूमिका में खाखी ढाई सौ से अधिक वाहनों का चालान , एक लाख का राजस्व ....

आरटीओ की भूमिका में खाखी ढाई सौ से अधिक वाहनों का चालान , एक लाख का राजस्व ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) शहर के विभिन्न चेकिंग स्थलों पर देर रात्रि तक पुलिस अधीक्षक डॉक्टर रवीन्द्र वर्मा खुद एक्टिव हैं , विशेष अभियान के तहत कुल 260 वाहनों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही की गई ।

यातायात थाना सहित जिले के समस्त थानो में यातायात जागरूकता का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत वर्तमान समय में रात्रि के समय घना कोहरा होने से विजिविल्टी बहुत कम रहती है जिसके कारण दुर्घटना होने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है जिसके बचाव हेतु वाहन चालकों को जागरूक किया गया साथ ही वाहनों में विजिबिलिटी हेतु रिफ्लेक्टर/रेडियम लगवाने के लिए भी निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में कल थाना यातायात एवं जिले के समस्त थाना क्षेत्र अंतर्गत पृथक पृथक चेक प्वाइंटों पर थाना यातायात प्रभारी डी.डी. सिंह एवं जिले के समस्त थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग लगाई गई जिले के शहर स्थिति चेकिंग प्वाईंटो में स्वयं पुलिस अधीक्षक ने देर रात्रि तक उपस्थित रहकर चेकिंग करवाई । दो पहिया वाहन चालक बिना हेलमेट एवं चार पहिया वाहन बिना सीट बेल्ट के ड्राइविंग कर रहे वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त चालानी कार्यवाही की गई । वाहन चालको के विरुद्ध ड्राइविंग के दौरान हेलमेट धारण न करने वाले 159 दो पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 47700 रुपए एवं सीट बेल्ट का प्रयोग नहीं करने वाले 69 चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 35500 रुपए समन शुल्क, यातायात के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 32 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर 21400 रुपए, कुल 260 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए 103600 (1 लाख 3 हजार छ: सौ रुपए) शासकीय कोष में जमा किया गया।

Share:

Leave a Comment