भोपाल(ईन्यूज एमपी)- गुना में हुए बस हादसे के बाद सरकार एक्शन मोड पर आ गई है। सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए गुना कलेक्टर तरुण राठी, एसपी विजय खत्री को हटा दिया है। इसके अलावा परिवहन आयुक्त संजय झा की छुट्टी कर दी गई है। इससे पहले सुबह मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर आरटीओ और सीएमओ को भी हटा दिया गया था। प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह को भी परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव के अतिरिक्त दायित्व से मुक्त किया। अपर मुख्य सचिव राजेश राजोरा को परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक को कलेक्टर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। गुना बस हादसे को लेकर मोहन सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने बुधवार देर रात जांच के निर्देश देने के बाद गुरुवार को बड़ा कदम उठाते हुए कलेक्टर तरुण राठी और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को हटा दिया। नियमों का पालन सुनिश्चित नहीं होने पर परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को भी हटा दिया। परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव का अतिरिक्त प्रभार सुखवीर सिंह से वापस ले लिया तो क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी बीडी कतरोलिया को निलंबित कर दिया गया। डा.यादव ने मुख्य सचिव वीरा राणा को निर्देश दिए कि कोई भी दोषी बचाना नहीं चाहिए। किसी भी सूरत में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोक निर्माण और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक निरस्त करके गुरुवार को मुख्यमंत्री गुना पहुंचे और घायलों से मुलाकात की। उन्होंने मौके पर ही क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निलंबित करने के निर्देश दिए। घटना होने के बाद फायर ब्रिगेड समय पर न पहुंचने के लिए नगर पालिका अधिकारी को दोषी माना गया। वहीं, बिना फिटनेस और बीमा बस के संचालन के लिए क्षेत्रिय परिवहन अधिकारी पर कार्रवाई की गई है। कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भी जिले का प्रशासनिक मुखिया होने के नाते दोषी माना गया है। गुना से लौटने के बाद उन्होंने मुख्य सचिव को निर्देश दिए थे कि हादसे के लिए जो भी दोषी अधिकारी हो, उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। इसमें परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी कहीं न कहीं दोषी हैं, इसलिए उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने गुना कलेक्टर तरुण राठी को हटाने और प्रमुख सचिव सुखवीर सिंह से परिवहन विभाग का अतिरिक्त प्रभार वापस लेने के आदेश जारी किए गए। विभाग से क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार सिंह की सेवाएं भी वापस लेकर सामान्य प्रशासन विभाग को दे दी गईं। इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव गृह डा.राजेश राजोरा को विभाग और गुना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रथम कौशिक को कलेक्टर को अतिरिक्त प्रभार देने के आदेश दिए गए। उधर, गृह विभाग ने परिवहन आयुक्त संजय कुमार झा को हटाकर विशेष पुलिस महानिदेशक और पुलिस अधीक्षक विजय कुमार खत्री को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय पदस्थ करने के आदेश जारी किए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो मुख्यमंत्री ने घटना पर कड़ी कार्रवाई करते हुए संदेश दिया कि गड़बड़ी किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं की जाएगी। जिसका जो दायित्व है, उसे वह पूरा करना होगा अन्यथा कड़ी कार्रवाई होगी। उधर, सभी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि यदि बिना परमिट, फिटनेट या बीमा के वाहन चलते हैं तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कदम उठाएं। ऐसी घटनाओं की पुनरावृति न हो यह सुनिश्चित किया जाए। उधर, परिवहन आयुक्त कार्यालय ने सभी परिवहन अधिकारियों को परमिट और फिटनेस की जांच करने के निर्देश दिए। मध्य प्रदेश के गुना में हुआ सड़क हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी शोक-संवेदनाएं। इसके साथ ही इस दुर्घटना में घायल सभी लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश के गुना में हुई सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु का समाचार दुखद है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। द्रौपदी मुर्मु, राष्ट्रपति गुना से आरोन जा रही बस में भीषण आग से यात्रियों के हताहत होने का समाचार अत्यंत दुखद है। इस हृदय विदारक दुर्घटना से पीड़ित लोगों के परिजनों के साथ मेरी संवेदनाए हैं। स्थानीय प्रशासन के लोग और भाजपा के सभी कार्यकर्ता पूरी तत्परता से पीड़ितों को मदद पहुंचाने में लगे हैं। जेपी नड्डा,बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष