enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में कहा- जल्द होगा विभागों का बंटवारा, इसके बाद पूरी ताकत के साथ काम करने में जुट जाएं..

सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में कहा- जल्द होगा विभागों का बंटवारा, इसके बाद पूरी ताकत के साथ काम करने में जुट जाएं..

भोपाल(ईन्यूज एमपी)- मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक मंत्रालय में हुई।बैठक में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि सभी वरिष्ठ और अनुभवी हैं। हमें मिलकर काम करना है। संकल्प पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी है। अधिकारियों को संकल्प पत्र की प्रक्रिया की जा चुकी है और सबसे कार्य योजना बनाने के लिए दे दिया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि शहरों में यातायात प्रबंध सुगम बनाएं। मंगलवार की जनसुनवाई के अलावा भी प्रतिदिन समस्याओं का उचित समाधान किया जाए। पटवारी और अन्य कर्मचारी रात्रि विश्राम कर ग्रामों की समस्याएं हल करें। वीआईपी दौरे के समय आम जनता…जिन घोषणाओं के लिए अतिरिक्त राशि की आवश्यकता नहीं है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने के लिए कहा है, विभागों का आवंटन भी शीघ्र हो जाएगा। इसके बाद सभी पूरी ताकत के साथ उसे पूर्ण करने में जुट जाएं। लोकसभा चुनाव का समय पास आ गया है, हमें पूरी ताकत से जुटना है। विकसित भारत संकल्प यात्रा चल रही है, सभी इसमें जुटें।
मध्य प्रदेश में डिप्टी सीएम
1 - जगदीश देवड़ा

2 - राजेंद्र शुक्ला
मध्य प्रदेश में राज्य मंत्री
1 - नरेंद्र शिवाजी पटेल

2 - प्रतिमा बागरी

3 - दिलीप अहिरवार

4 - राधा सिंह

Share:

Leave a Comment