enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, जल्द हो सकता है विभागों का बंटवारा..

सीएम मोहन यादव मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज, जल्द हो सकता है विभागों का बंटवारा..

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मोहन कैबिनेट की पहली बैठक आज मंत्रालय में होगी। इसमें मंत्रियों का अधिकारियों से परिचय कराया जाएगा। 18 विधायक पहली बार मंत्री बने हैं। बैठक में अपर मुख्य सचिव सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे
मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ बैठक में संकल्प पत्र को प्राथमिकता में रखकर लक्ष्य की पूर्ति के संबंध में चर्चा करेंगे। वह पहले ही सभी विभाग प्रमुखों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दे चुके हैं। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को समन्वय के साथ लक्ष्य बनाकर काम करने के लिए कहा जाएगा।
बैठक में सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर चर्चा होगी। अगले साल 2024 मार्च में लोकसभा चुनाव की घोषणा हो सकती है, ऐसे में नई सरकार के पास काम करने के लिए अब केवल दो महीने का समय है। भाजपा के संकल्प पत्र की घोषणाओं को पूरा किया जाएगा। माना जा रहा है कि जल्द ही मंत्रियों को विभागों का बंटवारा भी किया जा सकता है।

Share:

Leave a Comment