भोपाल(ईन्यूज एमपी)- प्रदेश में नवगठित 16 विधानसभा के पहले सत्र का आज चौथा और अंतिम दिन है। विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू की। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर सत्तापक्ष और विपक्ष के मध्य चर्चा के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबोधित किया। हमने सभी योजनाओं के संचालन के लिए पर्याप्त धनराशि रखी है; कोई भी योजना बंद नहीं होगी: यादव ने अपने संबोधन में सरकार का विजन बताया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की सभी योजनाएं जारी रहेंगी। मप्र में लाड़ली लक्ष्मी सहित कोई भी योजना बंद नहीं की जाएगी। मोहन यादव ने राज्यपाल के अभिभाषण का स्वागत करते हुए कहा कि केंद्रीय नेतृत्व का मैं धन्यवाद करता हूं। नेतृत्व ने एक मजदूर के बेटे को सीएम बनाया। उन्होंने कहा कि भाजपा में चाय बेचने वाले भी पीएम बनते हैं। मैं बहुत सौभाग्यशाली हूं। वरिष्ठ नेता मेरे साथमोहन यादव ने कहा कि आज दुनिया सनातन संस्कृति को जानना चाहती है। हमारा लक्ष्य सर्वे भवंतु सुखिना है।हमें 5 साल में संकल्प पूरा करना है।