enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का एकजुटता पर जोर।

भाजपा विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष का एकजुटता पर जोर।

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-आचार संहिता लगने से पहले भाजपा अपने संकल्पों को पूरा करने को प्राथमिकता देगी। नवनिर्वाचित विधायकों से कहा गया है कि वे अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लोकार्पण और भूमिपूजन जैसे कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें। लोकसभा चुनाव से पहले जनता के बीच बेहतर प्रदर्शन कर पार्टी के पक्ष में माहौल बनाने में जी जान से जुट जाएं।

: मप्र भाजपा विधायक दल की बैठक में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भागीदारी की तैयारियों पर भी चर्चा हुई।

लोस चुनाव से पहले विकास कार्यों के लोकार्पण, भूमिपूजन को प्राथमिकता देगी भाजपा
विकसित भारत संकल्प यात्रा और राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर होगा फोकस
मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विधायक दल की बैठक ।

बुधवार देर शाम भाजपा प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने विधायक दल की बैठक ली। बैठक में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भागीदारी की तैयारियों पर भी चर्चा हुई। विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा का विश्वव्यापी समारोह होना है, इसमें देशभर से लोग जुटेंगे, मध्य प्रदेश से अधिक से अधिक लोगों को अयोध्या में लाने ले जाने की बेहतर व्यवस्था हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

Share:

Leave a Comment