भोपाल ( ईन्यूज एमपी)एमपी की नई सरकार में मंत्रिमण्डल विस्तार को लेकर कवायत तेज हो गई है आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव डिप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ,बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी आज दिल्ली में भाजपा शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक में शामिल हो रहे हैं । समझा जा रहा है कि मंत्रिमंडल पर आज चर्चा के बाद चेहरों पर मुहर लग सकती है , विंध्यरीजन में बीजेपी को मिली सफलता के चलते सत्ता और संगठन भी इस बार विंध्य की उपेक्षा नही करेगा और सीधी से दो बड़े चेहरे रीति पाठक और कुंअर सिंह टेकाम सतना से नागेन्द्र सिंह मऊगंज से प्रदीप पटेल उमरिया से मीना सिंह को मंत्री वनाने को लेकर आज दिल्ली से हरी झण्डी मिल सकती है । उधर केन्द्रीय नेतृत्व के समक्ष आज दिग्गज नेताओं की भूमिका को लेकर भी चर्चा होगी ,पुराने चेहरों के की बात करें तो परफॉर्मेंस के आधार पर कुछ मंत्रियों को फिर से जगह मिल सकती है जातिय समीकरण के साथ ही बीजेपी क्षेत्र के प्रतिनिधित्व को भी महत्व दे सकती है प्रदेश के दिग्गज नेताओं की भूमिका पर भी आज चर्चा होगी ,इसमें पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, वरिष्ठ नेता और विधायक गोपाल भार्गव जैसे नामों पर केन्द्रीय नेतृत्व आज कुछ नया करने जा रहा है ।