enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, मतदान दिवस के संबंध में सेक्टर अधिकारियों ने साझा किए अनुभव

मतगणना की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित, मतदान दिवस के संबंध में सेक्टर अधिकारियों ने साझा किए अनुभव


सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, रिटर्निंग आफिसर सीधी नीलेश शर्मा, चुरहट शैलेष द्विवेदी, धौहनी आर पी त्रिपाठी सहित सहायक रिटर्निंग आफिसर एवं सेक्टर अधिकारी उपस्थित रहें।

बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर द्वारा शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने पर सभी सेक्टर अधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होने कहा कि शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने में सेक्टर अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सेक्टर अधिकारियों की सक्रिय सहभागिता से मतदान जिले में शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। कलेक्टर ने कहा कि अब कई सेक्टर अधिकारियों को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा गणना सुपरवाइजर की जिम्मेदारी दी गई। आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अध्ययन कर लें तथा विहित प्रक्रियाओं का पालन करते हुए मतगणना का कार्य संपादित करें। कलेक्टर ने कहा कि आयोग द्वारा प्रत्येक परिस्थिति के संबंध में स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। यदि हम किसी प्रक्रिया सही ढंग से पालन नहीं करते तो कठिन परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर संबंधित रिटर्निंग आफीसर तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों का मार्गदर्शन लें।

बैठक में कलेक्टर द्वारा सेक्टर अधिकारियों से मतदान प्रक्रिया के दौरान किए गए प्रबंधों के संबंध में फीड बैक लिया तथा उनके महत्वपूर्ण सुझावों को दर्ज कर आगे के निर्वाचनों में आवश्यक सुधार के लिए निर्देशित किया।

Share:

Leave a Comment