सीधी(ईन्यूज एमपी)- अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा के.पी. वेंकाटेश्वर राव आज सीधी जिले के वार्षिक निरीक्षण हेतु सीधी पहुंचे। सीधी पहुंचने पर सर्वप्रथम पुलिस परेड ग्राउंड में परेड़ की सलामी लेकर, परेड का निरिक्षण किये, बलवा ड्रिल का अवलोकन किये उसके बाद क्वार्टर गार्ड की सलामी ली जाकर पुलिस लाईन लर्निंग सेंटर का निरीक्षक किये एवं सैनिक सम्मेलन में सीधी पुलिस को संबोधित करते हुए उनकी समस्याएं जानी एवं उनका यथा उचित निराकरण किये। सम्मेलन में अति.पुलिस महानिदेशक रीवा जोन के. पी. वेंकाटेश्वर राव ने कहा कि सीधी पुलिस ने चुनावी वर्ष में बहुत अच्छा कार्य कीया है जिसके लिए मैं समस्त सीधी पुलिस को बधाई देता हूं। आपकी कर्तव्य परायणता के चलते आमजन में सीधी पुलिस की एक बहुत ही अच्छी छवि उभर कर सामने आई है जिसे आने वाले समय में हम सबको मिलकर और बेहतर करना है। सैनिक सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारी समस्त थाना प्रभारी चौकी प्रभारी तथा समस्त थाने एवं चौकियों से आया हुआ पुलिस स्टाफ मौजूद रहा। सैनिक सम्मेलन के पश्चात अति. पुलिस महानिदेशक रीवा जोन रीवा द्वारा पुलिस लाईन सीधी के समस्त शाखाओं जैसे शस्त्रागार, वस्त्रागार, पुलिस लाईन रोजनामचा कक्ष, सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण किया निरीक्षण उपरांत लाईन के संधारित रजिस्टरों का अवलोकन कर उनके समुचित रख रखाव का निर्देश दियें। तत्पश्चात संजय गॉधी स्मृति महाविद्यालय पहुचकर स्ट्रांग रूप का निरीक्षण कर मतगणना पूर्व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये एवं उसके बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंच कर समस्त साखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।