सीधी ( ईन्यूज एमपी ) सीधी में सम्पन्न विधानसभा चुनाव की मतगणना दल के सदस्यों को प्रथम प्रशिक्षण दिनांक 28 नवम्बर को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक 1 सीधी में दिया जाना है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही द्वारा उक्त प्रशिक्षण को प्रदाय करने हेतु नियुक्त किये गये मास्टर ट्रेनर्स को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित तिथि स्थल एवं समय पर उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पादित करना सुनिश्चित करेंगे। जारी आदेशानुसार मास्टर ट्रेनर शम्भूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य एवं सुधाकर प्रसाद मिश्रा व्याख्याता कक्ष क्रमांक 1 में, डाॅ. रामनारायण स्वर्णकार प्राध्यापक एवं डाॅ. राजेश कुमार साहू सहायक प्राध्यापक कक्ष क्रमांक 2 में, अनिरूद्ध सिंह प्राचार्य एवं शैलेन्द्र सिंह प्रधानाध्यापक कक्ष क्रमांक 3 में, अनिल कुमार मिश्रा प्राचार्य एवं अरूण कुमार मिश्रा वरिष्ठ अध्यापक कक्ष क्रमांक 4 में, डाॅ. राकेश कुमार प्रजापति सहायक प्राध्यापक एवं आर.पी. सिंह व्याख्याता कक्ष क्रमांक 5 में प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। रिजर्व दल में डाॅ. संतोष सिंह चौहान प्राध्यापक, डाॅ. विनोद कुमार साकेत सहायक प्राध्यापक, डाॅ. के.बी. राय सहायक प्राध्यापक, प्रशांत कुमार चैरसिया सहायक प्राध्यापक एवं विजय सिंह उ.मा.शिक्षक होंगे। प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 28.11.2023 को शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक 1 सीधी में प्रथम पाली प्रातः 11 से 1 बजे तक द्वितीय पाली दोपहर 1 बजे से 03ः30 बजे तक दिया जायेगा।