सीधी ( ईन्यूज एमपी ) पुलिस कप्तान सीधी के निर्देशन पर थाना प्रभारी मझौली व रामपुर नैकिन के नेतृत्व में सीधी पुलिस प्रतिबंधित क्षेत्र से रेत का उत्खनन एवं परिवहन कर रहे 2 वाहनों को जप्त कर चालक एवं वाहन स्वामियों के विरुद्ध मामला किया गया पंजीबद्ध। चौकी प्रभारी पिपराव उनि विवेक द्विवेदी को जरिये मुखविर सूचना मिली की एक नीले रंग का हाईवा अवैध रेता लोड कर बिना टी.पी. का शिकारगंज तरफ से बघवार बहेरा तिराहा तरफ आ रहा है और रीवा जाएगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए त्वरित रूप से चौकी प्रभारी पिपराव द्वारा सूचना की पुष्टि एवं विधिक कार्यवाही हेतु त्वरित रूप से टीम गठित कर घटना स्थल की ओर रवाना हुये जहॉ पर एक नीले रंग का हाइवा रेत लदा हुआ मिला जिसे घेराबंदी कर हमराह स्टॉफ की मदत से रोककर चालक का नाम पता पूछने पर संजय यादव पिता गंगा प्रसाद यादव उम्र 32 वर्ष निवासी झिन्ना का होना बताया जिससे रेत परिवहन के संबंध में वैद्य कागजात चाहा गया जो प्रस्तुत नहीं किया। उक्त आरोपी हाइवा चालक का कृत्य आईपीसी की धारा 379, 414 एवं खान एवं खनिज अधिनियम की धारा 4, 21 का अपराध पाये जाने पर आरोपी हाइवा के चालक के विरूद्ध अपराध कायम कर हाइवा वाहन मय रेत लोड कुल कीमती 25 लाख रूपये जप्त कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। उधर थाना मझौली में मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि कुछ लोग अबैध रूप से उत्खनन कर रेत ट्रैक्टर ट्राली में लोड कर परिवहन कर रहे है। थाना प्रभारी दीपक बघेल मझौली द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो अवगत कराया जाकर टीम गठित कर मुखविर सूचना की तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ को लेकर मुखविर के बताये स्थान पर जाकर रेड कार्याही की गई तो देखा कि ठोगा देवरी नाला पर एक पॉवर ट्रैक कंपनी का ट्रैक्टर मय ट्राली के रेत लोड कर रहा था जो पुलिस को देख कर ट्रैक्टर को छोड़ कर वहां से भाग गया। ट्रैक्टर ट्राली चेक करने पर रेत लदा हुआ पाया गया एवं दो लोहे की तगाड़ी मिली आरोपी उक्त चालक का कृत्य धारा 379,414 ताहि, 4/21 खान खनिज अधिनियम का दण्डनीय अपराध पाये जाने पर रेत लदा ट्रेक्टर मय ट्राली कुल कीमती 5 लाख 4 हजार जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया। कुल जप्त मशरुका 1 हाइवा कीमती 25 लाख एवं 1 ट्रैक्टरमय ट्राली कीमती 5 लाख 4 हजार *कुल कीमती 30 लाख 4 हजार रुपये बताया गया है ।