सीधी (ईन्यूज एमपी) - विधानसभा चुनाव का प्रचार प्रसार पूरे शबाब पर है, चारों विधानसभा में प्रत्याशी सक्रिय हैं जगह-जगह सभाएं कर वोटरों को साधने का प्रयास किया जा रहा है अपने-अपने वादे लोगों को बताए और सुनाए जा रहे हैं। भाजपा की प्रत्याशी जहां अपने सरकार की योजनाएं गिना रहे हैं तो वही कांग्रेस और अन्य दल अपने वादे और वचन बताई जा रहे हैं सीधी जिले की चारों विधानसभाओं में सभी प्रत्याशी जी जान से चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं। चुरहट में अजय सिंह राहुल शरदेंदु तिवारी एवं अनेद्र मिश्र गांव गांव घूम कर जनसंपर्क कर रहे हैं चुरहट से कांग्रेस प्रत्याशी अजय सिंह राहुल द्वारा आज प्रचार अभियान के छठवें दिन विधानसभा क्षेत्र के पूर्वांचल बरगवां ,लकोड़ा ,उकरह, पिपरहा, डिहुली, कुस्परी, धुम्मा, शिवपुरवा,गाजर, बघऊ तथा चिलरी खुर्द आदि गांव में सघन संपर्क करके चुनावी सभा को संबोधित किया। वही भाजपा के प्रत्याशी सरदेंडेंट तिवारी द्वारा ग्राम पंचायत क्षेत्र पटेहरा घुघुटा, झाला, डिठौरा, कुटिया पवाई, मढा, तितिरा शुक्लान साहित्य अनेक गांवों में जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद मागा है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अनेद्र मिश्रा राजन द्वारा भी कई सभाएं कर लोगों के बीच अपनी बात रखी गई और चुरहट में तीसरे विकल्प की अलख जगाई गई। सीधी विधानसभा में सांसद रीती पाठक द्वारा नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 8 सहित विधानसभा के ग्राम सोनाखाड, रामपुर, हाथीखाण, पटेहरा कला, पाडरी, सेमरहिया और तेगवा में संपर्क करते हुए नुक्कड़ सभा की गई और जनता जनार्दन का समर्थन मांगा गया। जबकि कांग्रेस प्रत्याशी ज्ञान प्रताप सिंह द्वारा नौगवा, जमोड़ी,बढ़ौरा समेत कई गांव में नुक्कड़ सभाएं कर लोगों से वोट की अपील की गई। सिहावल से काग्रेस के प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने आज सिहावल विधानसभा क्षेत्र के डढिया,परसवार, गोडाही, देवगवां,कुबरा सहित विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान लोगों से कांग्रेस के वादों को साझा किया और कहा कि विकास के बड़े -बड़े और झूठे दावे करने वाली भाजपा सरकार का कोई नेता अब तक बता नहीं आया कि प्रदेश में कितने नौजवानों को रोजगार मिला है? कितने युवाओं को रोजगार मिल पाएगा. फिलहाल सरकारी विभागों में पांच लाख से ज्यादा पद खाली है। शिवराज सिंह चौहान सरकार ने एक लाख पदों पर भर्ती करने का दावा किया वह भी चुनावी साल के आख़री समय खाना पूर्ति कर दी। नौकरी देने की इतनी चिंता थी तो पिछले 18 सालों में सरकारी पदों पर भर्तियां क्यों नहीं की। इसका कोई जवाब नहीं भाजपा के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि नौजवानों को झूठे सपने दिखाने का काम भाजपा ने किया है। सिहावल से ही भाजपा की प्रत्याशी विश्वामित्र पाठक द्वारा भी सघन जन संपर्क अभियान किया जा रहा है उनके द्वारा आज दुधवनिया चितवरिया सहित कई जगह पर सभाए की गई है बात करें धोनी की तो भाजपा प्रत्याशी कुंवर सिंह टेकाम द्वारा मझौली मड़वास समेत दर्जन भर सभाएं की गई है जबकि कमलेश सिंह कुसमी क्षेत्र में सक्रिय देखी गई