सीधी (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा निर्वाचन 2023 की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। उपखण्ड अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर सीधी नीलेश शर्मा के नेतृत्व में एसएसटी तथा एफएसटी दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है। रिटर्निंग ऑफिसर श्री शर्मा ने बताया कि विगत दो दिवस में आदर्श आचार संहिता की शिकायतें प्राप्त होने पर एफएसटी दल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 2561 नग दीवाल घड़ी तथा 780 नग कंबल जब्त किए गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से शिकायतें प्राप्त होने पर विधानसभा निर्वाचन में प्रचार सामग्री के रूप में प्रयुक्त होने की संभावना के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के तहत त्वरित कार्यवाही की गई है। 15 अक्टूबर को उपनिरीक्षक वर्षा यादव के नेतृत्व में एफएसटी द्वारा दो पृथक स्थानों पर क्रमशः 56 नग और 05 नग दीवाल घड़ी जब्त की गई है। इसी प्रकार 16 अक्टूबर को तोषी तिवारी के नेतृत्व में आर्या कॉलेज सीधी से 2500 नग दीवाल घड़ी और 780 नग कंबल जब्त किए गए हैं। श्री शर्मा ने कहा कि एसएसटी तथा एफएसटी दल द्वारा विधानसभा क्षेत्र में सतत निगरानी रखी जा रही है। आदर्श आचार संहिता के मामलों को पूरी गंभीरता से लिया जाएगा तथा सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जाएगी।