सीधी(ईन्यूज एमपी)-विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय के निर्देशन में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। जिले की चारों विधानसभा क्षेत्रों चुरहट के 313 मतदान केंद्रों, सीधी के 292, सिहावल के 305 तथा धौहनी के 297 मतदान केंद्रों के लिए कुल 1207 मतदान केंद्रों के लिए ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपैट का आवंटन किया गया। बीयू तथा सीयू का 120 प्रतिशत तथा व्हीव्हीपैट का 130 प्रतिशत के मान से विधानसभा क्षेत्रों को आवंटन किया गया है। इस दौरान 1147 कंट्रोल यूनिट, 1447 बैलेट यूनिट तथा 1567 व्हीव्हीपैट का रेण्डमाईजेशन हुआ। उल्लेखनीय है कि रेण्डमाईजेशन के पश्चात प्रयुक्त होने वाली मशीनें वेयर हाउस से निकालकर संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के पुराने भवन में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखी जाएंगी जिन्हें बाद में विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त आरओ को सौंपा जाएगा। इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश शाही, ईव्हीएम नोडल डॉ अरविंद कुमार त्रिपाठी, रिटर्निंग ऑफिसर चुरहट शैलेश द्विवेदी, सिहावल एसपी मिश्रा, धौहनी आरपी त्रिपाठी, सहायक नोडल ईव्हीएम हिमांशु तिवारी जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी दशरथ प्रजापति एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों से कांग्रेस से अखण्ड सिंह, माकपा से सुंदर सिंह और भाजपा से अमित प्रधान उपस्थित रहे।