enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अवैध नशे पर सीधी पुलिस कि ताबड़तोड़ कार्यवाही, 229 लीटर अवैध शराब जप्त.....

अवैध नशे पर सीधी पुलिस कि ताबड़तोड़ कार्यवाही, 229 लीटर अवैध शराब जप्त.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर आदर्श आचार संहिता के पालन में लगातार कार्यवाही जारी है, सीधी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा लगभग 80 हजार रूपये कीमती 223 लीटर देशी प्लेन एवं 6 लीटर हाँथ भट्टी महुआ शराब, कुल 229 लीटर अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुये अलग-अलग प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं।

गौरतलब है कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस तारतम्य में जिले के अलग अलग थानो में मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना हुये जो टीमो द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थानो पर रेड कार्यवाही की गई तो आरोपियों के कब्जे से 223 लीटर देशी प्लेन एवं 6 लीटर हॉथ भट्टी महुआ शराब कुल 229 लीटर कीमती 79 हजार 400 रूपये जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य आबकारी के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार किया गया।

पहले मामले में थाना प्रभारी कोतवाली को दौरान क्षेत्र भ्रमण मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम उपनी का दहाड़ सिंह अपने रहवासी माकान के पीछे भारी मात्रा में अवैध देशी प्लेन शराब बिक्री करने हेतु रखा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई तो देखे की घर के पीछे एक व्यक्ति खाखी रंग के कार्टून रखकर बैठा दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा मुखविर सूचना से अवगत कराकर उसका नाम पता पूछे जो अपना नाम कृष्णदेव उर्फ दहाड़ सिंह पिता भाई लाल सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी उपनी थाना कोतवाली जिला सीधी का होना बताया जो उसके कब्जे में रखे कार्टून को चेक किया गया जो 6 नग खाकी रंग की कार्टून प्रत्येक में 50 50 पाव देसी प्लेन शराब कुल 54 लीटर मिली जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर अवैध देशी प्लेन शराब कीमती करीबन ₹ 18000 जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

इसी प्रकार थाना चुरहट के सहायक उपनिरीक्षक को दौरान कस्बा भ्रमण जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की संतोष जायसवाल एवं एक अन्य व्यक्ति मोटर सायकल से भारी मात्रा में अवैध शराब विक्रय हेतु लेकर जा रहे हैं। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर नेहरू तिराहा से आगे पहुचे तो संतोष जायसवाल मोटरसाइकिल लेकर आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो वह शराब भरी बोरी फेंक कर अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों भाग गए बोरी खोलकर तलाशी ली गई जो उसके अंदर से 300 पाव में देशी प्लेन शराब रखी होनी पाई गई जिसकी कुल मात्रा 52 लीटर शराब कीमती 18000 मिली जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर अवैध देशी प्लेन शराब कीमती करीबन 18000 जप्त कर आरोपियों का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

थाना चुरहट के सहायक उपनिरीक्षक को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कठोतहा कोलान मोहल्ला का नागेंद्र प्रसाद रावत पिता गए वीरावत उम्र 25 साल अपने घर के बाजू बारी में भारी मात्रा में अवैध देशी प्लेन एवं हाथ भट्टी महुआ शराब छुपा कर रखा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा तो संदेही नागेंद्र प्रसाद रावत अपने घर के सामने मिला जिसको मुकेश सूचना से अवगत कराकर उसके घर के बगल की बारी की तलाशी ली गई जो उसके कब्जे से 6 खाखी के कार्टून में देशी प्लेन शराब रखी होनी पाई गई प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव कुल मात्रा 54 लीटर तथा एक प्लास्टिक के जर्किन में 6 लीटर देशी हाँथ भट्टी महुआ शराब थी कुल 60 लीटर कीमती 18900 मिली जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर अवैध देशी प्लेन एवं हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती करीबन 18900 जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

चौकी बम्हनी थाना चुरहट के सहायक उपनिरीक्षक नीरज साकेत को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम कुबरी का छोटे उर्फ़ विजेंद्र जायसवाल अपने घर के अंदर भारी मात्रा में अवैध देशी प्लेन शराब बिक्री करने के हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी छोटे उर्फ़ बृजेंद्र जायसवाल पिता द्वारका जायसवाल उम्र 36 वर्ष निवासी कुबरी चौकी बम्हनी थाना चुरहट जिला सीधी के घर की घेराबन्दी कर पकड़ा गया जो उसके कब्जे से 7 खाखी के कार्टून में देशी प्लेन शराब रखी होनी पाई गई प्रत्येक कार्टून में 50-50 पाव कुल मात्रा 63 लीटर थी। जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर अवैध देशी प्लेन शराब कीमती करीबन ₹ 24500 जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है।

*निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कल दिनांक को ही लंबे समय से फरार चल रहे 8 स्थाई वारंटियो को सीधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।*

उपरोक्त समस्त कार्यवाही में संबंधित थाना एवं चौकी के बल का सराहनीय योगदान रहा।

Share:

Leave a Comment