सीधी (ईन्यूज एमपी)- पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा(भापुसे) के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविंद श्रीवास्तव व समस्त अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन में तथा थाना/चौकी प्रभारियों के नेतृत्व मे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर पुलिस टीम ने अवैध मादक पदार्थो एवं शराब विक्रेताओ के ऊपर कार्यवाही करते हुये 176 लीटर हाँथ भट्ठी महुआ शराब, 16.200 किलोग्राम गाँजे के हरे पेड़ व 40 नग अवैध नशीली कफ सिरफ, व 4 को अवैध हथियार के साथ किया गया गिरफ्तार आगामी विधानसभा चुनाव के मद्येनजर निष्पक्ष एवं शांति पूर्ण मतदान संपन्न कराने हेतु पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ व शराब विक्रेताओ और असमाजिक तत्वों के ऊपर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस तारतम्य में जिले के अलग अलग थानो में मुखविर सूचना के आधार पर थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं के नेतृत्व में टीम गठित कर रवाना हुये जो टीमो द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थानो पर रेड कार्रवाई की गई तो आरोपियों के कब्जे से 176 लीटर हॉथ भट्टी महुआ शराब, 16.200 किलोग्राम गांजा, 40 नग कोरेक्स कुल कीमती 1 लाख 37 हजार रूपये जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपियों से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये। आरोपियों का उक्त कृत्य एनडीपीएस, आबकारी व आर्म्स एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफतार किया गया। अवैध शराब की कार्यवाही थाना जमोडी द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर 2023 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम जमोड़ी खुर्द महुआ टोला निवासी संतोष साकेत पिता समोधी साकेत का अपने घर के सामने अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब काफ़ी मात्रा में रखकर बिक्री हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी संतोष साकेत के घर के सामने घेराबन्दी कर परछी में 15-15 लीटर के 4 नग प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध हांथ भट्टी महुआ शराब रखी होनी पाई गई जिसको मापने पर मात्रा 60 लीटर थी। जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती करीबन ₹ 12000 जप्त कर आरोपिया का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। थाना कोतवाली के सउनि0 बीरभान साकेत को जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की नूतन कालोनी के पास निवासी माला साकेत पति सुनील साकेत अपने घर के सामने अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब काफ़ी मात्रा में रखकर बिक्री हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रही है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी माला साकेत पति सुनील साकेत के घर की घेराबन्दी कर पकड़ा गया जो उसके कब्जे से 15-15 लीटर के 4 नग प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध हांथ भट्टी महुआ शराब रखी होनी पाई गई जिसको मापने पर मात्रा 60 लीटर थी। जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती करीबन ₹ 12000 जप्त कर आरोपिया का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। थाना कमर्जी उनि0 वंदना द्विवेदी को दौरान देहात भ्रमण जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पटपरा पश्चिम टोला बडा तलाव के पास नरेश साहू पिता जग्यभान साहू निवासी बरिगवां थाना कमर्जी का अपने घर के सामने अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब काफ़ी मात्रा में रखकर बिक्री हेतु ग्राहकों का इंतजार कर रही है। सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी माला साकेत पति सुनील साकेत के घर की घेराबन्दी 14-14 लीटर के 4 नग प्लास्टिक के डिब्बों में अवैध हांथ भट्टी महुआ शराब रखी होनी पाई गई जिसको मापने पर मात्रा 56 लीटर थी। जिसको गवाहों के समक्ष जप्त कर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती करीबन ₹ 11200 जप्त कर आरोपी का उक्त कृत्य आबकारी एक्ट की धारा 34 (2). के तहत अपराध पाये जाने पर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण की विवेचना की जा रही है। एनडीपीएस एक्ट के तहत की कर्यवाही थाना जमोडी के सउनि अच्छेलाल मय हमराही स्टाफ को दिनांक 11 सितंबर 2023 को देहात भ्रमण में रवाना हुये थे जो जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई की एक काले रंग के डिस्कवर मोटर सायकल मे एक व्यक्ति काले झोले मे अवैध कोरेक्स सीरफ रखकर बिक्री हेतु पडरा बाईपास मे खडा है। मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी जमोडी के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान पडरा बाईपास पहुचे जो संदेही हाथ में काला झोला लिये खड़ा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम ब्रम्हा द्विवेदी पिता बाबूलाल द्विवेदी निवासी कुर्वाह थाना जमोड़ी का होना बताया। जिसके पास रखे झोले को खोलकर देखने पर अवैध नशीली कफ सिरफ पाई गई जिसकी गिनती करने पर 40 नग कीमती 6800 मिली जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया जाकर संदेही से उक्त के संबंध वैद्य कागजात की माग की गई जो प्रस्तुत नही किया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 8/21/22/27(ए)/29 एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट 5/13 के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है थाना मझौली उनि0 पी0एल0टांडिया को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम करमाई में दीनदयाल बैगा अपने घर के आंगन में बाड़ी के किनारे अवैध रूप से गांजे के पौधे लगाए हुए हैं । मुखविर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर उनके निर्देशन में थाना प्रभारी मझौली के नेतृत्व में टीम गठित कर मुखविर के बताये स्थान दीनदयाल बैगा के घर मे रेड़ कार्यवाही की गई जो आरोपी पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे हमराह स्टाफ के सहयोग से पकड़ा जाकर उसका नाम पता पूछने पर अपना नाम दीनदयाल बैगा पिता विशंभ बैगा निवासी करमाई दमका टोला थाना मझौली जिला सीधी का होना बताया जो दीनदयाल बैगा के घर के सामने बड़ी के किनारे चार नग गांजे के हरे पौधे बड़े-बड़े झाड़ी नुमा पाये गये। जिसको रगड़कर सूघ कर चेक किया गया जो अवैध मादक पदार्थ गांजा होना पाया गया जिसकी तौल करने पर 16 किलो 200 ग्राम गांजा कीमती 80000 हजार रूपये मिला जिसे समक्ष गवाहो के जप्त किया गया। आरोपी का उक्त कृत्य स्वापक औषधि और मनः प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 की धारा 20(ख) के तहत अपराध पाये जाने पर प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। आर्म एक्ट की कर्यवाही अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश अजय रावत पिता रामभगत रावत उम्र 37 वर्ष निवासी पोस्ता चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन द्वारा आम जगह पर बका लहराते डराते धमकाते पाये जाने पर बका जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना रामपुर नैकिन सीधी में की गई कार्यवाही। अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश राजबहोर जायसवाल पिता परमेश्वर जायसवाल उम्र 33 वर्ष निवासी कोल्हूडीह थाना कमर्जी द्वारा आम जगह पर बका नुमा चाकू लहराते डराते धमकाते पाये जाने पर बका जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना कमर्जी सीधी में की गई कार्यवाही। अवैध धारदार हथियार लेकर घूम रहे बदमाश शिवानंद कुशवाहा पिता रामपति कुशवाहा उम्र 26 वर्ष निवासी घोघरा धुम्मा खुर्द पहाडी थाना अमिलिया द्वारा आम जगह पर चाकू लहराते हुये डराते धमकाते पाये जाने पर चाकू जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना अमिलिया सीधी में की गई कार्यवाही। थाना कोतवाली को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुयी की बैंक आफ बडौदा के पीछे एक व्यक्ति अपराध करने की नियत से देशी पिस्टल एवं जिंदा कारतूस लेकर घूम रहा है मुताबिक सूचना मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकडा गया दौरान तलाशी पेंट में खोसी हुई 8 नग जिंदा कारतूस के साथ एक देशी पिस्टल बरामद की गयी। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना अभिषेक केसरी पिता बालकिशन केसरी निवासी फ्रेन्डस कालोनी नैनी थाना नैनी जिला प्रयागराज बताया उक्त देशी पिस्टल रखने के संबंध में वैद्य कागजात की माँग की गई जो प्रस्तुत नही किये जाने पर देशी पिस्टल मय जिन्दा कारतूस जप्त कर 25बी आर्म्स एक्ट के तहत थाना कोतवाली सीधी में की गई कार्यवाही। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कल दिनांक को ही लंबे समय से फरार चल रहे 4 स्थाई वारंटियो को सीधी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर माननीय पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में संबंधित थानो के बल का सराहनीय योगदान रहा।