सीधी (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा चुनाव में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कराए जाने के लिए गठित किए गए उडऩदस्ते (एफएसटी), स्थिर जांच दल (एसएसटी) को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से सक्रिय कर दिया गया है जिले में प्रवेश करने वाले सभी रास्तों पर एसएसटी टीम लगा दी गई है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय व पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2023 को एसएसटी नाका मोहनिया व बढ़ौरा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, जिसमे निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अक्षरश: पालन कर सतर्कता के साथ 24 घण्टे कार्य करते हुये अवैध रूप से नगदी, शराब अथवा अन्य कोई सामान जो कि मतदाताओं को प्रलोभन के लिए दिया जा सकता है, उसे स्व प्रेरणा से रोकने की कार्यवाही करना है। चेक पोस्टों पर तैनात किया गया जाँच दल प्रत्येक वाहन की सघन जांच करेगा, जांच के दौरान संपूर्ण प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की जाएगी। वीडियो अवलोकन दल (वीवीटी) आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन से संबंधित मामले व अन्य मामलों के उल्लंघन के संबंध में प्रतिवेदन सहायक व्यय प्रेक्षक व सहायक रिटर्निंग अधिकारी को देंगे। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल नामदेव धोटे, एसडीओपी चुरहट आशुतोष द्विवेदी उपस्थित थे।