enewsmp.com
Home सीधी दर्पण प्रतिकूल मौसम, घर से दूर खेत मे 17वें दिन भी भूख हड़ताल पर डटे है किसान

प्रतिकूल मौसम, घर से दूर खेत मे 17वें दिन भी भूख हड़ताल पर डटे है किसान

सीधी(ईन्यूज एमपी)-मझौली उपखंड के ग्राम मूसामूड़ी में टोंको-रोंको-ठोंको क्रांतिकारी मोर्चा की अगुआई में फर्जी भूमि अधिग्रहण को निरस्त करने, अपने जमीन का मालिकाना हक वापस पाने, किसानों के खाते में किसानों की सहमति के बिना जमा की गई मुआबजा राशि वापस किये जाने, बन अधिकार का पट्टा पाने, संजय टाइगर से मनमानी विस्थापन पर रोक लगाने एवं टाइगर रिजर्ब क्षेत्र के ग्रामीणों को मूलभूत सुबिधा उपलब्ध कराने, गुलाब सागर बांध से डूब प्रभावित आदिवासी किसानों की परिसम्पत्तियों का मुआबजा देने के लिए आदिवासी किसान ग्राम मूसामूड़ी में 18 सितम्बर से अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल कर रहे है। आज 4 अक्टूबर 2023 को भूख हड़ताल सत्रहवें दिन भी जारी रही। सत्रहवें दिन जय सिंह गोड़ और नन्दलाल सिंह गोड़ को अधिग्रहित भूमि की मिट्टी का तिलक लगाकर भूतपूर्व सरपंच सुरेश केवट के द्वारा अनशन पर बैठाया गया।
भूख हड़ताल स्थल पर उपस्थित किसान - शिव कुमार सिंह, भूपेंद्र कुशवाहा, श्रीचंद कुशवाहा, केदार सिंह गोड़, हरिलाल सिंह, लालमणि सिंह, वीरबहादुर सिंह, विजय बहादुर सिंह, हीरालाल कुशवाहा, सुरेंद्र सिंह, लालमन सिंह, तुलसी केवट, जवाहर सिंह, नीलभान सिंह, पुष्पराज सिंह, चन्द्रपाल सिंह, शिव कुमार कुशवाहा, देवेन्द्र सिंह, छोटेलाल सिंह, पंचम सिंह, राजेश कुशवाहा, रामशरण कुशवाहा आदि ।

Share:

Leave a Comment