enewsmp.com
Home सीधी दर्पण एक तस्वीर जो इतिहास बन गई

एक तस्वीर जो इतिहास बन गई

एक तस्वीर जो इतिहास बन गई
--------------------------------------

बात उन दिनों की है जब पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रधानमंत्री थे। स्थान था, इलाहाबाद का आनंद भवन। राहुल भैया इलाहाबाद की बोर्डिंग में पढ़ रहे थे। उमर रही होगी यही कोई सात आठ साल। एक दिन दाऊ साहब मम्मा सहित सभी बच्चों को साथ लेकर आनंद भवन पंडित नेहरू जी से मिलने पहुंचे। दोपहर का वक्त था। इंदिरा गांधी मौजूद थी। उन्होंने अतिथि कक्ष में सभी को सम्मान बैठाया।
कुछ देर बाद नेहरू जी मिलने पहुंचे। नेहरू जी बच्चों के प्रति बहुत संवेदनशील थे। बाल मनोविज्ञान को भली भांति जानते थे। उन्होंने इंदिरा गांधी की तरफ मुखातिब होकर कहा- इंदू बच्चे भूखे होंगे, कुछ खिलाया। इंदिरा जी भीतर गई। केला लेकर लौटी। राहुल भैया सहित सभी बच्चों को खाने के लिए केला लाकर दिया।
शायद उस केले के स्वाद में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के सेवा, संघर्ष, बलिदान की पूरी विरासत रही होगी। जिसे स्वर्गीय दाऊसाहब अर्जुन सिंह जी के बाद अब अजय सिंह राहुल भैया निष्ठा के साथ पूरा कर रहे हैं। यह तस्वीर उसी अविस्मरणीय क्षण की है। जिसे दाऊ साहब ने स्वयं पंडित नेहरू जी से मुलाकात के ठीक पहले अपने कैमरे में कैद कर लिया था।यही वजह है कि इस तस्वीर में दाऊ साहब नहीं है।

संकलन:सोमेश्वर सिंह

Share:

Leave a Comment