सीधी (ईन्यूज एमपी)-शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए जिले में दो विकास रथ भ्रमण कर रहे हैं। विकास रथ 19 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र चुरहट के ग्राम चदैनिया, भेलकी 822, साडा, टकटैया एवं मोहनिया का भ्रमण किया। इसी प्रकार विकास रथ विधानसभा सीधी में 19 सितम्बर को खैरही, रामगढ नंबर 02, रामपुर, पटेहराकला, पटेहराखुर्द, बैरिहा पूर्व एवं नेबूहा पश्चिम में भ्रमण किया। विकास रथ 20 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र चुरहट के ग्राम पचोखर, पडखुरी 586, दुअरा, हर्दिहा पवाई, कपुरी बदौलियान एवं डढ़िया का भ्रमण करेगा। इसी प्रकार विकास रथ 20 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र सीधी के खाम्ह, माटा, सरेठी, सलैहा, छवारी एवं करवाही का भ्रमण करेगा। इन रथों के माध्यम से आमजनों को शासन की विभिन्न विकास योजनाओं की रोचक फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस एक घण्टे की फिल्म में लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रदेश में खेती के विकास से आई समृद्धि तथा स्वसहायता समूहों की सफलता को दिखाया गया है। आमजन बड़ी उत्सुकता के साथ इसका अवलोकन कर रहे हैं। रथों के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए विकास गीत एवं मध्यप्रदेश गान भी सुनाया जा रहा है। सीधी जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों, बड़े निर्माण कार्यों तथा विकास की भी लघु फिल्म विकास रथों के माध्यम से दिखाई जा रही है। रथों से जब लाड़ली बहना के गीत गूंजते हैं तो महिलाएं बरबस ही प्रसन्न हो जाती हैं।