सीधी (ईन्यूज एमपी)- जैसे-जैसे चुनाव की घड़ी नजदीक आ रही है नेताओं एवं दलो की सक्रियता और भी तेज होती जा रही है पक्ष जहां विकास बता रहा है तो विपक्ष विरोध जाता रहा है एक और जन आक्रोश यात्रा निकल रही है तो दूजे ओर विकास कार्यों की शुरुआत हो रही है ऐसा ही कुछ नजर आज सीधी के संसदीय क्षेत्र में देखने को मिलेगा जहां एक ओर कांग्रेस के दो दिग्गज जन आक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं तो दूसरी तरफ सीधी विधायक करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। जी हां बता दें कि पूरे प्रदेश भर में आज से कांग्रेस जन आक्रोश यात्राएं निकल रही हैं तो वहीं भाजपा विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत करने जा रही है बात करें सीधी संसदीय क्षेत्र की तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल एवं पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल सीधी संसदीय क्षेत्र में आक्रोश यात्राओं की बागडोर संभालेंगे तो वहीं सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला आज सीधी विधानसभा के पश्चिमी छोर में विभिन्न विकास कार्यों की शुरुआत करने जा रहे हैं जिसमें बढ़ौरा से कुबरी पंहुचमार्ग, उप स्वास्थ्य केंद्र सहित कई अन्य निर्माण कार्यों का भूमि पूजन करेंगे और करोड़ों की सौगात देंगे।