भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विचारखंड कुसमी के वनांचल क्षेत्र ग्राम पंचायत करायल के केरहा गांव मे गुरूवार की रात मे तेज आंधी तूफान से खपरैल घरों के पूरे खपरें उड़ गए इतना ही नहीं घर में शीट भी लगा था वह भी उड़ गया,इसके साथ ही एक घर में तो आम के पेड़ टेयूनी भी घर के ऊपर टूट गिर गए हैं, आपको बताने की इसमें तीन घर प्रभावित हो गए हैं,जबकि केशलार पंचायत के खम्हरिया गांव के कच्ची दीवाल की बाउंड्री गिरने से एक महिला को काफी चोट आई हैं, जिसे ट्रामा सेंटर बैढन मे भर्ती कराया गया है, केस नं.1 जयवीर यादव पिता सूर्यदीन यादव उम्र 41 वर्ष निवासी केरहा ग्राम पंचायत करैल, जिसका 11 कमरे का कच्चा घर हैं, और तेज आंधी तूफान आया और घर मे छाये खपरें उड़ गए, एक कमरा का खपरें बचें है बाकी सभी जगह काफी नुकसान हुआ है,इसके घर में टोटल 4 लोग रहते हैं जिसमें दो बच्चें हैं और पति पत्नी हैं, केस नं. 2 जयदीन यादव पिता सूर्यदीन यादव उम्र 45 वर्ष निवासी केरहा ग्राम पंचायत करैल इनके घर का भी खपरें उड़ गये है, इनके टोटल 5 कमरे के कच्चे के घर हैं,इनके घर में टोटल पांच लोग रहते हैं जिसमें तीन बच्चें व दो पति पत्नी हैं, इनके घर में भी काफी नुकसान हुआ है, केस नं. 3 खेलाडी़ साकेत पिता मुष्किल साकेत उम्र 40 वर्ष केरहा,इनके घर के ऊपर आम के पेड़ का डाल (टेयूनी) गिर जाने के कारण इनके घर का भी नुकसान हुआ है,इनके घर में टोटल पांच लोग रहते हैं जिसमें से पति पत्नी तीन बच्चे सहित टोटल 5 लोग रहते हैं, केस नं. 4 केशलार ग्राम पंचायत के खम्हरिया गांव की दुर्गावती सिंह पति राहुल सिंह उम्र 22 वर्ष जो शुक्रवार की सुबह शौच के लिए घर दूर जंगल की ओर जा रही तभी घर के दूर छत्रपति सिंह का बाउंड्री जो कच्ची दीवाल थी जो रात भर हुई बारिश से गीली हो गई जिस कारण महिला के ऊपर गिर गई, जिससे महिला को काफी चोट आई है, जो सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर बैढन मे भर्ती हैं। सभी ने शासन प्रसाशन के मदद की गुहार लगाई है,