enewsmp.com
Home सीधी दर्पण विकास रथों से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रदर्शन

विकास रथों से शासन की योजनाओं का किया जा रहा प्रदर्शन

सीधी (ईन्यूज एमपी)-विकास रथ द्वारा 15 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र चुरहट के ग्राम कंघवार, झाला, डिठौरा, घुघुटा, झाझ, घटोखर, मढ़ा, तितिरा शुक्लान, अगडाल एवं कुडिया का भ्रमण किया गया। इसी प्रकार विकास रथ द्वारा विधानसभा क्षेत्र सीधी के ग्राम बघवारी, सुकवारी, बंजारी, मौहरिया एवं पड़रा में प्रचार-प्रसार किया गया। विकास रथ 16 सितम्बर को विधानसभा क्षेत्र चुरहट के ग्राम कुआ, भितरी, झलवार, ममदर, बडखरा 734, पडखुरी 587, पडखुरी 588, गोपालपुर, कटौली एवं पटेहरा का भ्रमण करेगा। इसी प्रकार विकास रथ विधानसभा सीधी में 16 सितम्बर को कारीमाटी, कठौली, गांधीग्राम, बरम्बाबा, तेगवा एवं डोलकोठार में भ्रमण करेगा।

इन रथों के माध्यम से आमजनों को शासन की विभिन्न विकास योजनाओं की रोचक फिल्में दिखाई जा रही हैं। इस एक घण्टे की फिल्म में लाड़ली बहना योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, प्रदेश में खेती के विकास से आई समृद्धि तथा स्वसहायता समूहों की सफलता को दिखाया गया है। आमजन बड़ी उत्सुकता के साथ इसका अवलोकन कर रहे हैं। रथों के माध्यम से प्रसिद्ध कलाकार रघुवीर यादव द्वारा गाए गए विकास गीत एवं मध्यप्रदेश गान भी सुनाया जा रहा है। सीधी जिले में शासन की विभिन्न योजनाओं की उपलब्धियों, बड़े निर्माण कार्यों तथा विकास की भी लघु फिल्म विकास रथों के माध्यम से दिखाई जा रही है। रथों से जब लाड़ली बहना के गीत गूंजते हैं तो महिलाएं बरबस ही प्रसन्न हो जाती हैं।

Share:

Leave a Comment