सीधी (ईन्यूज एमपी)-आयुष्मान भवः योजना अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल से शासन की मंसानुसार एवं धौहनी क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम के प्रयासों से कुसमी में आयुष्मान स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया।जहां विधायक कुंवर सिंह टेकाम, जिला पंचायत सदस्य हीराबाई सिंह अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद मनमोहन उपाध्याय सभी की मौजूदगी मे जिले के कुसमी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे शिविर का शुभारंभ किया गया,जहां रीवा मेडिकल टीम के चिकित्सक जनरल मेडिसिन बालेंद्र शेखर दीपांकर डॉक्टर सीमा सीनियर रेजिडेंट ,डॉक्टर अविनाश अग्निहोत्री पी जी छात्र ,गायनी डां. संघमित्रा सिंह और डॉक्टर शैलजा सोनी ,डॉक्टर अंजली प्रजापति पीडियाट्रिक डॉक्टर सुरेनद्र सिहं अरशद सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर नरेश कुक्लोरे दंत रोग डॉक्टर तौसीफ खान ,अस्थि रोग डॉक्टर जयंत कटारिया जनरल सर्जरी राहुल गिरी मानसिक रोग डॉक्टर माखन शाज्य एंट डॉक्टर अमित कुमार पटेल,श्रीमती नैना पांण्डेय स्पीच थैरेपिस्ट साहिल मंसूरी पैरामेडिकल असिस्टेंट ,नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर आरके मिश्रा विशेषज्ञ दिवेश पांण्डेय,चर्म रोग डॉक्टर सुनील सिंह सिंगर सहायक अध्यापक डॉक्टर केवल कुमार अहिरवार कम्युनिटी मेडिसिन डॉक्टर शिखा शर्मा ऋषभ सिंह अमन मिश्रा, अमृता जाटव अनामिका तिवारी उत्कर्ष द्विवेदी सहित सीधी जिला चिकित्सालय की मेडिकल टीम एवं कुसमी के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अजय प्रजापति डॉक्टर सुधीर गुप्ता डा. श्रृषभ गुप्ता बीपीएम अरविन्द द्विवेदी सहित कुसमी स्वास्थ्य विभाग का पूरा स्टाफ स्वास्थ्य मेले में उपस्थित था जहा हजारो लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिला है।वही गंभीर बीमारी से पीडित लोगो का इलाज रीवा मेडिकल मे निःशुलक करने के लिये चयनित किया गया है।कार्यक्रम मे विधायक कुंवर सिहं टेकाम ने चिकित्सको को फूंलो की माला पहनाकर सभी का सम्मान किया ,शिविर मेला मे खंड चिकित्सा अधिकारी कुसमी के द्वारा समस्त चिक्तसको को अलग अलग केविन देकर वेहतर व्यवस्था मरीजो को दी गई थी।वही मरीज एवं मरीजो के साथ आये परिजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी स्वास्थ विभाग के द्वारा किया गया है।