सीधी (ईन्यूज एमपी)-ललित कला एवं रंगमंच को समर्पित अखिल भारतीय संस्था संस्कार भारती सीधी द्वारा श्री कृष्ण रूपसज्जा प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 10 सितंबर 2023 दिन रविवार को किया गया सर्वप्रथम मां वीणा पाणी के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से गायत्री शक्तिपीठ सीधी के परिव्राजक आदरणीय श्री प्रदुम बाबूजी एवं संस्कार भारती की अध्यक्ष श्रीमती अजीता द्विवेदी, संस्कार भारती के उपाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक श्री उमा प्रसाद शर्मा जी, सहसंयोजक श्रवण मिश्रा, पुरातत्व विभाग के प्रभारी सुभाष चंद्र मिश्र जी, उपाध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सितानी, अरुणिमा पाठक, मीरा सिंह, पुष्पा सिंह, सुलोचना पांडे ,सन्नो सिंह ,माधुरी शुक्ला, पिंकी हलधर, करुण श्रीवास्तव ,अमन द्विवेदी , सरस्वती कोटहा के प्राचार्य श्री चन्द्रहास द्विवेदी, आचार्य अवनीश मिश्रा एवं अन्य आचार्य गण एवं दीदी जी उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किये। वीरेंद्र खरे, डीके खरे आदि कई शिक्षक एवं अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे । 11 बजे से पंजीयन कार्य शुरू हुआ जिसमें अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं प्रतियोगिता में शामिल हुए 12 बजे से सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोटहा सीधी में रूप सज्जा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ , जिसमें सीधी जिले के कई विद्यालय के बच्चे सम्मिलित हुए गुरुकुल पब्लिक विद्यालय मडरिया सीधी, रुक्मणी राइजिंग विद्यालय, सरस्वती कोटहा, सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मडरिया, शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सी एम् राइज सीधी, सरस्वती विद्यालय सुभाष नगर ,SIT पब्लिक स्कूल सीधी, एकलव्य विद्यालय सीधी , गांधी विद्यालय सीधी आदि अन्य विद्यालय इस प्रतियोगिता में शामिल हुए और अप्रवेशीय बच्चे जो अभी विद्यालय में प्रवेश भी नहीं लिए हैं भारी संख्या में उपस्थित रहे । आए हुए छोटे-छोटे बच्चे कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर भगवान श्री कृष्णा और राधा के भजन प्रस्तुत किए गए भजन प्रस्तुत करने वाले सृजन मिश्रा, अंशुमान मिश्रा, शालिनी द्ववेदी, केशु सिंह, अमृता सिंह गहरवार, सारांश सिंह चौहान, उजाला पांडे, कृति तिवारी, हया वर्मा, शैलजा विश्वकर्मा, अंशिका त्रिपाठी, तबले पर संगत कर रहे थे श्लोक तिवारी एवं अभितांजल मिश्रा । प्रतियोगिता पूर्णतया निशुल्क थी, प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई जिसके निर्णायक इस प्रकार रहे 1 वर्ष से 3 वर्ष तक (अप्रवेशीय बालक) के निर्णायक श्रीमती मीरा सिंह, श्रीमती सन्नो सिंह एवं करुण श्रीवास्तव। LKG से कक्षा 2 तक के बच्चो के निर्णायक श्रीमती लक्ष्मी सितानी जी, श्रीमती पुष्पा सिंह एवं पिंकी हलधर रही। कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों के निर्णायक श्रीमती सुलोचना पांडे, सुश्री अरुणिमा पाठक, श्रीमती लक्ष्मी सितानी जी रहीं। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा रूप सज्जा प्रतियोगिता में "गैर प्रवेशियों" में प्रथम स्थान कार्तिक गुप्ता थनहवा टोला सीधी का रहा, "द्वितीय वर्ग LKG से कक्षा 2 में " विजेता रहे प्रथम अवनीश प्रताप सिंह रुक्मणी राइजिंग स्कूल, द्वितीय स्थान पर रहे युवान पांडे कक्षा-1 SIT पब्लिक स्कूल, तीसरे स्थान पर तीन छात्र रहे दिविषा शुक्ला सरस्वती कोटहा ,श्री धात्री सिंह सरस्वती कोटहा, वेदिका खरे एकलव्य विद्यालय सीधी। कक्षा 3 से 5 में प्रथम स्थान पर रहे अर्पिता सिंह कक्षा 5 गुरुकुल पब्लिक स्कूल सीधी, द्वितीय स्थान पर स्वेच्छा वर्मा कक्षा 5 सरस्वती कोटहा, तृतीय स्थान पर यशस्वी पांडे सरस्वती सुभाष नगर सीधी रहे। इसी प्रकार से प्रत्येक वर्ग के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद सभी बच्चों को मनोज मेडिकल, मनोज फ्यूल्स एवं बिंध्या एयर कनेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के संचालक श्री अनिल गुप्ता जी के ओर से उनके द्वारा पानी की बोतल, टिफिन, ड्राइंग बॉक्स, कॉपी और पेन देकर पुरस्कृत किया गया। साथ ही लक्ष्मी सितानी जी द्वारा सभी बच्चों को डेरी मिल्क चॉकलेट दी गई, एवं अध्यक्ष महोदय द्वारा सभी उपस्थित बच्चों ,आचार्यों, दीदी जी लोगों एवं आए हुए अभिभावकों भाई बहनों को मिठाई वितरित की गई सभी अपना मुंह मीठा करके छोटे-छोटे बाल गोपाल कृष्ण कन्हैया को लेकर अपने-अपने घर गए बच्चे भी पुरस्कार पाकर बहुत प्रसन्न थे । कार्यक्रम का कुशल संचालन सुभाष चंद्र मिश्रा जी ने किया ।