enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज.....

मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की अंतिम तिथि आज.....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर नवीन नाम जोड़ने, मृत एवं दोहरी प्रवृष्टियों को विलोपित करने तथा अन्य आवश्यक संशोधनों के लिए आवेदन प्राप्त किये जा रहे हैं। मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज 11 सितंबर निर्धारित की गई है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने जिले वासियों से अपील की है कि ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु दिनांक 01.10.2023 की स्थिति में 18 वर्ष की पूर्ण हो रही है वह अपना आवेदन अनिवार्य रूप से 11 सितंबर के पूर्व अपने बीएलओ के पास जमा करा दें। इसके उपरांत आवेदन नहीं लिए जा सकेंगे तथा संबंधित व्यक्ति विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदान नहीं कर पाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन का आधार परिशुद्ध मतदाता सूची ही है, इसलिए निर्वाचन आयोग के यह प्रयास हैं कि सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएं। यह आवश्यक है कि सभी विभाग समन्वित प्रयास से सभी पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के प्रयास करें जिससे कोई भी पात्र व्यक्ति मताधिकार से वंचित नहीं रहे। उन्होंने सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों तथा गणमान्य नागरिकों से उक्त अभियान में सहभागिता की अपील की है।

Share:

Leave a Comment