enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी -जिला न्यायालय ए.डी.आर. भवन में ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ हुई कार्यशाला

सीधी -जिला न्यायालय ए.डी.आर. भवन में ट्रांसजेंडर समुदाय के साथ हुई कार्यशाला

सीधी (ईन्यूज एमपी)-राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री संजीव कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में दिनांक 01 से 07 सितंबर तक मनाये जा रहे पहचान सप्ताह अंतर्गत बुधवार दिनांक 06.09.2023 को सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला पंचायत विभाग सीधी के सामंजस्य से ट्रांसजेंडर समुदाय के उत्थान एवं जागरूकता के लिए कार्यशाला का आयोजन जिला न्यायालय परिसर स्थित ए.डी.आर. सेंटर भवन में किया गया।

उक्त कार्यशाला की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीधी द्वारा की गई एवं नालसा तथा सालसा द्वारा संचालित योजनाओें के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा उन्हें उत्साहित किया गया जिससे कि वे समाज की उन्नति में अपना योगदान प्रदान कर सकें। साथ ही सामाजिक न्याय विभाग से श्री सी.पी. तिवारी ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। जिला पंचायत विभाग से डाॅ सुजीत मिश्रा द्वारा हितग्राहियों को प्रोत्साहन प्रदान किया गया।

उक्त कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती कविता दीप खरे, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री सिद्धार्थ शुक्ला, श्री सी.पी. तिवारी, डाॅ. सुजीत मिश्रा एवं ट्रांसजेंडर समुदाय के सदस्य उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment