सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ा दी गई है। अब कोई भी नागरिक मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए 11 सितंबर तक आवेदन कर सकता है। उन्होंने बताया कि फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत दावा-आपत्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहले अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित की गई थी। प्रदेश में फोटो निर्वाचक नामावली के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी। 11 सितंबर तक प्रत्येक कार्य दिवस में बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे -------- मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण -2023 के अंतर्गत 11 सितंबर तक दावा-आपत्ति के आवेदन लिए जाएंगे। प्रत्येक कार्य दिवस पर कार्यालयीन समय में जिले के सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए आए आवेदनों को प्राप्त करेंगे। ऑनलाइन भी कर सकते हैं आवेदन -------- जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिन नागरिकों का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ा है वे ऑनलाइन आवेदन कर मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं, इसके लिए नागरिकों को अवजमते.मबप.हवअ.पद अथवा वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा। साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं वे अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए 11 सितंबर तक अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। 71 हजार 806 आवेदन हुए प्राप्त ------ जिले में 2 अगस्त से शुरू हुए मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के लिए अब तक 71 हजार 806 आवेदन हुए हैं। इसमें नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6 के 47 हजार 10 आवेदन, फॉर्म-7 के 9 हजार 360 और फॉर्म-8 के 15 हजार 436 आवेदन प्राप्त हुए हैं। विधानसभा क्षेत्र चुरहट में नवीन नाम जोड़ने के 9455, सीधी में 11965, सिहावल में 10923 तथा धौहनी में 14667 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी प्रकार नाम विलोपित करने हेतु चुरहट में 3573, सीधी में 1436, सिहावल में 1944 तथा धौहनी में 2407 आवेदन प्राप्त हुए हैं। संशोधन के लिए चुरहट में 5869, सीधी में 2059, सिहावल में 2880 तथा धौहनी में 4628 आवेदन प्राप्त हुए हैं।