सीधी (ईन्यूज एमपी)-पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन में लगातार अवैध नशे के कारोबार पर कार्यवाही का दौर जारी है। अलग-अलग थानों में कार्यवाही करते हुए अवैध शराब विक्रेताओ को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। की गई कार्यवाहियों में *(1)* थाना जमोड़ी को दिनांक 02/09/23 को अपराध विवेचना दौरान मुखविर सूचना मिली कि ग्राम बैरिहा पश्चिम का उमेश कोरी पिता श्याम लाल कोरी अपने घर के सामने अवैध रूप से हाँथ भट्ठी महुआ शराब बना कर रखा है जिसको बेचने की फिराक ग्राहकों का इंतजार कर रहा है। थाना प्रभारी जमोड़ी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना हुये जो टीम द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थान पर रेड कार्रवाई की गई तो घर के सामने एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश कोरी पिता श्यामलाल कोरी उम्र 40 साल निवासी बैरिहा पश्चिम थाना जमोड़ी का होना बताया जिसको मुखबिर सूचना से अवगत कराया जाकर उसकी तालासी ली गई जो उसके पास से चार नग प्लास्टिक के डिब्बे में 15-15 लीटर कुल 60 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती लगभग 14 हजार जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपी से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया| उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरी शेषमणि मिश्रा, प्रआर मोतीलाल सिंह, अवनीश सिंह, मप्रआर किरण मिश्रा, आर सतीश तिवारी, आर चालक वीरेंद्र मिश्रा का सराहनीय योगदान रहा है। *(2)* थाना बहरी को दिनांक 02/09/23 को क़स्बा भ्रमण के दौरान मुखविर सूचना मिली कि बहरी निवासी उमेश जायसवाल अपने घर के पीछे कुछ दूरी पर बने बाथरूम में भारी मात्रा में अवैध शराब बिक्री करने हेतु रखा है जो अभी अपने घर में बैठा है। थाना प्रभारी बहरी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना हुये जो टीम द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थान पर रेड कार्यवाही की गई तो घर में एक व्यक्ति मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम उमेश जायसवाल पिता तेज प्रसाद जायसवाल उम्र 24 वर्ष निवासी बहरी थाना बहरी का होना बताया जिसको मुखबिर सूचना से अवगत कराया जाकर उसके घर से कुछ दूर बने बाथरूम की तालासी ली गई जो जो बाथरूम से 9 नग खाकी के डिब्बे मिले जिन्हें खोल कर देखा गया जिसमें 6 पेटियों में देसी प्लेन मदिरा, दो पेटी में पावर कंपनी की बियर कैन एवं एक पेटी ऑफिसर चॉइस कुल 84 लीटर कीमती लगभग 35 हजार जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपी से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बहरी निरी रीता त्रिपाठी, उनि पवन कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, सउनि अरुण सिंह, भूपेंद्र बागरी आर प्रभात तिवारी का सराहनीय योगदान रहा है। *(3)* चौकी खड्डी थाना रामपुर नैकिन को दिनांक 02/09/23 को गस्त दौरान मुखविर सूचना मिली कि ग्राम बजरंग गढ़ में दो व्यक्ति मोटर सायकल से अवैध देशी प्लेन मदिरा लेकर बेचने हेतु लेकर जा रहे है। चौकी प्रभारी खड्डी द्वारा उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाकर सूचना की तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु स्वयं के नेतृत्व में एक टीम गठित कर रवाना हुये जो टीम द्वारा मौके से पहुंच कर मुखबिर के बताएं स्थान बजरंग गढ़ पुलिया के पास रुक कर इंतजार करने लगे जो सामने से एक मोटर सायकल आती दिखाई दी जिसे हमराह स्टॉफ की मदत से घराबंदी कर पकड़ा गया जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः अभिषेक कंजर पिता भोपाल कंजर उम्र 22 वर्ष, संजय बैग पिता जग्गू बैगा उम्र 29 वर्ष दोनों निवासी ग्राम चुवाही थाना मझौली जिला सीधी का होना बताये जिनके मोटर सायकल में रखी बोरियो की तालासी ली गई जो उसके पास से 7 पेटी में कुल 63 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब कीमती लगभग 26 हजार जब्त हुई जिसके संबंध में आरोपी से वैद्य दस्तावेज की मांग की गई जो कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय पाए जाने पर मामला पंजीबद्ध कर आरोपी के कब्जे से 63 लीटर देसी प्लेन मदिरा एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 1 लाख जप्त कर आरोपियों को गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया| उपरोक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामपुर नैकिन निरी सुधांशु तिवारी चौकी प्रभारी खड्डी सउनि प्रमोद तिवारी, प्रआर दयानन्द रावत का सराहनीय योगदान रहा है।