enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में शिवराज सिंह चौहान, जिले को मिलेगी विकास कार्यों की सौगात....

सीधी में शिवराज सिंह चौहान, जिले को मिलेगी विकास कार्यों की सौगात....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिवसीय प्रवास पर आज एक सितम्बर को सीधी आएंगे। कम सीधी को कई विकास कार्यों की सौगात देंगे और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन करेंगे।
सीधी में सीएम 176 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे,प्रस्तावित मेडिकल कालेज परिसर निर्माण का भूमिपूजन करेंगे,165 करोड़ 74 लाख रुपए के 12 कार्यों का भूमिपूजन करेंगे साथ ही मुख्यमंत्री 10 करोड़ 53 लाख रुपए के 7 निर्माण कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

जारी कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री जबलपुर से हेलीकप्टर द्वारा जिले के ग्राम नौढ़िया तहसील गोपद बनास में दोपहर 1.10 बजे पहुचेंगे तथा मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे। तद्पश्चात मुख्यमंत्री दोपहर 1.55 बजे अम्बेडकर चौराहे से जनदर्शन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जनदर्शन कार्यक्रम के बाद सीधी खुर्द में हितलाभ वितरण तथा लाड़ली बहना सेना सम्मेलन में सम्मिलित होंगे। मुख्यमंत्री सायं 5.00 बजे सीधी से जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगें।

Share:

Leave a Comment