सीधी (ईन्यूज एमपी)-रीवा सीधी एनएच 39 पर बनी मोहनिया टनल मे बाणसागर की नहर क्षतिग्रस्त के कारण पानी भर गया है जिसके कारण यातायात को परिवर्तित कर दिया गया है मौके पर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया है और हालात को सुधारने का प्रयास जारी है। बता दें कि एक ओर आज मुख्यमंत्री सीधी जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देने आ रहे हैं जिसे लेकर पूरा प्रशासनिक अमला व्यस्त है तो वही आधी रात बाणसागर की नहर टूटने के कारण प्रशासनिक अमले की व्यस्तता और अधिक बढ़ गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनिया के पास up कैनाल क्षतिग्रस्त हो गई जिसका सारा पानी तेज बहाव के साथ लोवर नहर में प्रवाहित हो गया जिस कारण नहर का पूरा पानी सीधी की ओर से टनल में घुसना शुरू हो गया है टनल में पानी भरा होने के कारण रास्ते को रोक दिया गया था मौके पर चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी एवं सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय सहित अन्य प्रशासन के अधिकारी आधी रात को ही पहुंचे थे और उनके द्वारा टनल में घुसने वाले पानी को रोकने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे थे सुबह मिली जानकारी के अनुसार स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है।