enewsmp.com
Home सीधी दर्पण शहर में आज सीएम शिवराज, परिवर्तित रहेंगे यातायात मार्ग, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

शहर में आज सीएम शिवराज, परिवर्तित रहेंगे यातायात मार्ग, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

सीधी (ईन्यूज एमपी)- आज 1 सितंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीधी जिले में मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन कर शिलान्यास करने सीधी आ रहे हैं भूमि पूजन के बाद मुख्यमंत्री शहर में जनदर्शन करेंगे साथ ही सभा को भी संबोधित करेंगे जिसे दृष्टिगत रखते हुए यातायात एडवाइजरी जारी की गई है यातायात एडवाइजरी के अनुसार 31 अगस्त की रात 11:30 बजे से आज एक सितंबर को कार्यक्रम की समाप्ति तक वाहनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है और समस्त छोटे-बड़े वाहनों को शहर की ओर न जाने की हिदायत दी गई है।

जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार दिनांक 01.09.2023 को माननीय मुख्यमंत्री का सीधी आगमन एवं जनदर्शन कार्यक्रम होना है जिस तारतम्य में आम जनमानस के सुविधा के दृष्टि से दिनांक 01/09/2023 को सुबह 10.00 बजे से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के जनदर्शन कार्यक्रम स्थल *(कलेक्ट्रेट चौराहा से अस्पताल तिराहा, गाँधी चौराहा, लालता चौक, पटेल पुल ऊंची हवेली, अमहा तिराहा तक)* जनदर्शन कार्यक्रम समाप्ति तक कार्यक्रम स्थल की ओर आने/जाने वाले समस्त भारी एवं छोटे वाहन रहगे प्रतिबंधित।

• दिनांक 31.08.2023 की रात 11.30 बजे से दिनांक 01/09/2023 कार्यक्रम समाप्ति तक जिन वाहनों को टिकरी मार्ग से आना है वे सभी वाहन व्योहारी होते हुये गंतव्य स्थान पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगें।

• जिन वाहनों को सिंगरौली, बहरी सीधी होते हुये रीवा जाना है वे सभी वाहन टिकरी मझौली,व्यौहारी तरफ से जाना सुनिश्चित करेंगें ।

• रामपुर, चुरहट तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने वाले समस्त वाहन सीधी वाई-पास से होते आम सभा के पार्किंग स्थल में पहुंचना सुनिश्चित करेगें ।

•बहरी, सिहावल एवं कमर्जी क्षेत्र से कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन मड़रिया - वाईपास से कार्यक्रम स्थल पर पहुँचना सुनिश्चित करेंगें।

• व्यौहारी एवं मझौली की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने वाले वाहन सीधी मझौली बायपास होते हुये कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना सुनिश्चित करेंगें।

जनदर्शन कार्यक्रम मार्ग में *(कलेक्ट्रेट चौराहा वाया अस्पताल तिराहा, गाँधी चौराहा, लालता चौक, पटेल पुल ऊंची हवेली, अमहा तिराहा तक)* पूर्व से खड़े सभी छोटे बड़े वाहन दिनांक 01/09/2023 समय सुबह 10 बजे के पूर्व आमजन की सुविधा के दृष्टि से वाहन स्वामी स्वयं अपने वाहन को स्वतः हटाना सुनिश्चित करें साथ ही उक्त कार्यक्रम के दौरान जनदर्शन मार्ग पर सभी प्रकार के छोटे बड़े वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

Share:

Leave a Comment