enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मुख्यमंत्री एक सितंबर को करेंगे मेडिकल कॉलेज सीधी तथा सिविल हॉस्पिटल रामपुर नैकिन का भूमिपूजन

मुख्यमंत्री एक सितंबर को करेंगे मेडिकल कॉलेज सीधी तथा सिविल हॉस्पिटल रामपुर नैकिन का भूमिपूजन

सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर साकेत मालवीय की अध्यक्षता में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी का एक सितंबर 2023 को जिले में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उसको दृष्टिगत रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। कलेक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी एक सितंबर को सीधी में मेडिकल कालेज का भूमिपूजन करेंगे तथा सीधी शहर में जनदर्शन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके उपरांत रामपुर नैकिन में सिविल हॉस्पिटल का भूमिपूजन करेंगे। कार्यक्रम के दौरान अन्य योजनाओं के पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा। इसके साथ ही विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण भी किया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रमों के दृष्टिगत योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में अद्यतन जानकारी तथा प्रस्तावित लोकार्पण एवं भूमिपूजन की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। अन्य उपखण्ड अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार एवं खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से बैठक से जुड़े रहे।

Share:

Leave a Comment