सीधी (ईन्यूज एमपी)-स्कूटी वितरण कार्यक्रम अंतर्गत जिले के 101 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 193 पात्र बालिकाओं तथा बालकों को निःशुल्क ई-स्कूटी तथा आईसीईएस स्कूटी का वितरण शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र. 1 में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में किया गया। कार्यक्रम में शहडोल से आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया जिसमें उपस्थितजनों द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के उद्बोधन को देखा सुना गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक सीधी केदारनाथ शुक्ल ने योजना से लाभान्वित होने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी तथा उन्हे भविष्य में देश के लिए कुछ बेहतर करने को प्रोत्साहित किया। विधायक ने कहा कि जीवन में सदैव एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए। अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करें तथा पूरी ईमानदारी के साथ उस लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयास करें। विधायक ने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। मुख्यमंत्री जी ने सीधी जिले में मेडिकल कालेज स्थापित करने की घोषणा कर जिले को स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में सबसे बड़ी सौगात दी है। मेडिकल कालेज में प्रथम वर्ष 100 सीटे निर्धारित की गई हैं। जिले में बच्चे इस मेडिकल कालेज में पढ़ाई का लक्ष्य निर्धारित करें और इसके लिए प्रयास करें। अब प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई हिन्दी में भी हो रही है जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा प्राप्त कर रहे प्रतिभाशाली बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। विधायक ने कहा कि इसी प्रकार अधोसंरचना के क्षेत्र में भी सरकार द्वारा लगातार पहल की जा रही है। आज जिले में सड़कों का जाल फैल गया है जिससे आवागमन सुगम हुआ है तथा जिला विकास के पथ पर सतत रूप से अग्रसर है। विधायक धौहनी कुंवर सिंह टेकाम ने कहा कि आज का स्कूटी वितरण का कार्यक्रम ऐतिहासिक और अविस्मरणीय कार्यक्रम है। यह कार्यक्रम शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के नेतृत्व में प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कार्य किए जा रहे हैं। आज हर एक किमी मंे प्राथमिक शाला, 3 किमी में माध्यमिक शाला, 5 किमी में हाईस्कूल तथा 8 किमी में हायर सेकण्डरी विद्यालय संचालित है। वंचित एवं गरीब वर्ग के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था है उन्हे 14 प्राकर की छात्रवृत्तियां मिलती हैं। निःशुल्क पाठ्य पुस्तक, गणवेश, साइकिल तथा छात्रावास की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। प्रतिभाशाली विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा की फीस भी सरकार भरने का काम कर रही हैं। विधायक ने कहा कि सरकार का यह प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे। सभी पढ़े और देश के विकास में अपना योगदान करें। कलेक्टर साकेत मालवीय ने इस उपलब्धि पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होने कहा कि शासन की यह योजना प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को समर्पित है। उन्हें पढ़ाई में सुविधा हो तथा वे आत्मनिर्भर बनें। ई-स्कूटी देने के माध्यम से यह संदेश भी है कि देश नवकरणीय ऊर्जा संसाधनों की ओर आगे बढ़ रहा है। हमें भी परंपरागत ऊर्जा संसाधनों पर अपनी निर्भरता कम करने के प्रयास करने होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ पी एल मिश्रा ने बताया कि जिले में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ई-स्कूटी एवं मोटराईज्ड स्कूटी प्रदान की जा रही है। 193 विद्यार्थियों में से 91 बालक और 102 बालिकाओं को स्कूटी दी गई, जिसमें 85 ई-स्कूटी एवं 108 मोटराईज्ड स्कूटी छात्रों ने पसंद किया। सभी विद्यार्थिर्यो को प्रथम किस्त में स्कूटी के रजिस्ट्रेशन, बीमा एवं एसेसरीज के लिये कुल 27 लाख 35 हजार 422 रूपये एवं द्वितीय किस्त में एक करोड़ 69 लाख 83 हजार 169 रूपये महायोग एक करोड़ 97 लाख 18 हजार 591 रूपये छात्रों के खाते में अंतरित की जा चुकी है। इसी प्रकार 1439 छात्रों के खाते 25 हजार रुपये के मान से लैपटॉप क्रय के लिए 3 करोड़ 59 लाख 75 हजार रुपये खाते में अंतरित किए जा चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, समाजसेवी के.के. तिवारी, डॉ देवेन्द्र त्रिपाठी, उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य शम्भूनाथ त्रिपाठी, ए.डी.पी.सी. अशोक तिवारी, ए.पी.सी. डॉ सुजीत कुमार मिश्र, बीईओ एल के शर्मा, जिला प्रौढ़ शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण तिवारी, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य, विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र सिंह द्वारा किया गया।