भोपाल (ईन्यूज एमपी)- दिनभर की व्यस्तता के बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान रात पौने नौ बजे अचानक राजभवन राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात करने पहुंचे हालांकि 7 मिनट तक चली है मुलाकात सजन में भी मानी जा रही है लेकिन इसके कई और मायने लगाए जा रहे हैं गौरतलब है कि सीखो कमाओ योजना शुरू करने के बाद सीएम राज्यपाल से मिलने पहुंचे हैं और कल आदिवासी क्षेत्र शहडोल में छात्रों को स्कूटी वितरण भी करने वाले हैं। राज्यपाल से हुई सौजन्य भेट क्या मुद्दा रहा क्या कुछ बातें हुई यह तो निश्चित नहीं हो पाया है लेकिन सीएम के रात को राजभवन में पहुंचने की बात संशय बनी हुई है। बता दें कि कल मुख्यमंत्री शहडोल में निशुल्क स्कूटी वितरण योजना अंतर्गत इस वर्ष प्रदेश के कुल सात हजार 790 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। इसमें पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले चार हजार 806 और ई-स्कूटी चुनने वाले दो हजार 984 विद्यार्थी शामिल हैं। राज्य शासन द्वारा पेट्रोल स्कूटी चयनित करने वाले विद्यार्थियों को प्रति विद्यार्थी 90 हजार और ई-स्कूटी वाले को प्रति विद्यार्थी एक लाख 20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। शहडोल में पालीटेक्निक कालेज में बुधवार को आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यह राशि वितरित करेंगे। प्रदेश में संचालित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूलों के 2022-23 में प्रथम स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को स्कूटी के लिए राशि दी जाएगी।