सीधी (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है। 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जा रहे हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय के निर्देशन में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में तहसील बहरी में महिला बाल विकास विभाग तथा आजीविका मिशन द्वारा संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम सिहावल एस पी मिश्रा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, परियोजना अधिकारी अनुसूया बाजपेई, विकासखंड प्रबंधक आजीविका मिशन अखिलेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। इसी प्रकार मझौली में आजीविका मिशन से जुड़ी दीदियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। एसडीएम मझौली आर पी त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर तहसीलदार सुषमा रावत तथा विकासखंड प्रबंधक चंद्रकांत सिंह उपस्थित रहे। जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों को द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 की गतिविधि में सहभागी बनाना है, जिससे नवीन युवा मतदाताओं तथा छूटी हुई महिला मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जा सकें। जिले के ईपी रेशियो तथा जेंडर रेशियो को बढ़ाया जा सके।