enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *कॉम्बिंग गस्त के दौरान भुईमाड़ पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर मझौली न्यायालय में किया पेश*

*कॉम्बिंग गस्त के दौरान भुईमाड़ पुलिस ने तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर मझौली न्यायालय में किया पेश*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी पुलिस अधीक्षक डाँं. रविन्द्र वर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव के निर्देशन पर एवं एसडीओपी कुशमी रोशनी सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कडाई से लगातार चलाये जा रहे वारंटीओं के धरपकड़ के लिए चलाये जा कॉम्बिंग गस्त के तहत मंगल सिंह पिता रामदास सिंह उम्र 31 वर्ष, धनुकधारी सिंह पिता समरू सिंह उम्र 20 वर्ष,अमर सिंह पिता समरू सिंह उम्र 28 वर्ष तीनों निवासी अमरोला थाना भुईमाड़ अंतर्गत के है, इन तीनों लोगों के विरुद्ध अलग अलग मामलों मे माननीय न्यायालय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जो लगातार फरार चल रहे थे, भुईमाड़ थाना प्रभारी को मुखविर से सूचना प्राप्त हुई कि वारंटी लोग घर पर ही हैं, भुईमाड़ थाना प्रभारी द्वारा मुखविर के बताये स्थान पर पहुंचे और गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया, उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी भुईमाड़ आकाश सिंह राजपूत, आरक्षक लेखराज पटेल,प्रधान आरक्षक चालक शिवप्रताप सिंह, आरक्षक भगवान दास मेहर, प्रसन्न मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Share:

Leave a Comment