सीधी (ईन्यूज एमपी)-नाग पंचमी के अवसर पर आज सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा सीधी जिले के सोन नदी तट पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर देवघटा में सोन नदी के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया और रूधे गले से भगवान शिव के इस मंदिर के महत्व को बताया गया इस दौरान युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला मालिक जनपद पंचायत सीधी के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह परिहार सहित अन्य जनप्रतिनिधि भाजपा के कार्यकर्ता और भारी संख्या में आम जन समुदाय मौजूद रहा गौरतलब है कि आज पूरे देश भर में नाग पंचमी का त्यौहार मनाया जा रहा है और सीधी जिले में आज सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला द्वारा जलाभिषेक के तीसरे सोपान की शुरुआत की गई सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला एवं उनके पुत्र युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल द्वारा प्राचीन शिव मंदिर देव घटा में सोन नदी के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। जी हां बता दें कि 2 वर्षों पूर्व सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल मालिक एवं उनके शुभचिंतकों द्वारा जलाभिषेक की शुरुआत की गई थी जिसके तहत सीधी जिले के तीन शिवालयों देवघटा, बढ़ौरा एवं चंदरेह में सोन नदी के जल से जलाभिषेक किया जाता रहा है और इस बार आज नाग पंचमी के दिन से फिर इसकी शुरुआत हुई है आज अपने हजारों समर्थकों के साथ सोन नदी के तट पर स्थित शिव मंदिर देवघटा में सोन नदी के जल से भगवान शिव का जलाभिषेक कर सीधी विधायक ने इस मंदिर के महत्व का वर्णन किया और सोन नदी का महत्व भी बताया। वही युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला द्वारा कहां गया कि क्षेत्र की खुशहाली और बढ़ते जल संकट को दूर करने के लिए उनके द्वारा भगवान से प्रार्थना की गई है और कामना की गई है कि अच्छी बरसात हो जिससे अच्छी फसल हो। सीधी विधायक द्वारा क्षेत्र की जनता की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई है।