सीधी (ईन्यूज एमपी)-विधानसभा निर्वाचन 2023 की समीक्षा बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत नवीन/छूटे मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत व्यक्तियों के नाम विलोपित करने तथा संशोधन की कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही ईपी रेशियो तथा जेंडर रेशियो बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2023 अंतर्गत कार्यवाही की जानी है। 31 अगस्त तक चलने वाले इस अभियान में मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, वोटर लिस्ट में संशोधन, दोहरी प्रवृष्टि वाले मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन लिए जाएंगे। इसके साथ ही जो नागरिक 1 अक्टूबर 2023 की तारीख पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए अग्रिम रूप से आवेदन लिए जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि उक्त कार्य को पूरी गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि में कार्यवाहियां सुनिश्चित की जाएं। सभी बीएलओ निर्धारित तिथियों पर अपने मतदान केंद्र में उपस्थित रहकर आवेदन प्राप्त करेंगे। सभी रिटर्निंग ऑफिसर, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर, सेक्टर अधिकारी तथा बीएलओ सुपरवाइजर उक्त कार्य की निगरानी रखेंगे तथा मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पंजी में टिप्पणी अनिवार्य रूप से दर्ज करेंगे। कलेक्टर ने कहा कि जिले का ईपी रेशियो तथा जेंडर रेशियो प्रदेश की तुलना में कम है अर्थात अभी भी कुछ नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज नही है। इसलिए द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की गतिविधियों का प्रचार-प्रसार करते हुए नवीन मतदाताओं तथा छूटे हुए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं। इसमें महिला मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए विशेष कार्यवाही किया जाना आवश्यक है। जनवरी 2023 से अभी तक जो भी नाम मतदाता सूची से विलोपित किए गए हैं, उनका सत्यापन करना भी अनिवार्य है। बैठक में उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा, सिहावल एसपी मिश्रा, चुरहट शैलेश द्विवेदी, मझौली आर पी त्रिपाठी सहित नोडल अधिकारी एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।