सीधी (ईन्यूज एमपी)-कमिश्नर रीवा संभाग अनिल सुचारी द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय करौंदिया का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होने बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। भ्रमण के दौरान विद्यालय मे पुस्तकालय दिवस पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा था। साथ ही बाल सभा भी आयोजित थी। कमिश्नर ने इस प्रकार की गतिविधयों के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। कमिश्नर ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ इस प्रकार के आयोजन भी महत्वपूर्ण हे। इससे छात्रों का सर्वागीण विकास होता है तथा उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। कमिश्नर ने विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा रेनू साकेत कक्षा 8वीं की सराहना करते हुए उसे शुभकामनाएं भी दी। उल्लेखनीय है कि रेनू साकेत ने शिक्षिका ज्योत्सना मिश्रा के मार्गदर्शन में 17 जुलाई से 20 जुलाई के मध्य देवास में आयोजित राज्य स्तरीय पर्यावरण, गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी में जिले का प्रतिनिधित्व किया था। इस अवसर पर कलेक्टर साकेत मालवीय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राहुल धोटे, अपर कलेक्टर राजेश शाही तथा उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा उपस्थित रहें।