सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी संजय टाइगर रिजर्व क्षेत्र के पोडी रेंज के गांजर ग्राम पंचायत के गोलीपहरी फुलवा में जंगली हाथियों ने आतंक फैलाते हुए बीती रात करीब आधा दर्जन लोगों का घर गिरा दिया एवं घर के अंदर रखा हुआ अनाज हाथियों ने खा लिया है वही बताया जा रहा है कि कुछ लोग गंभीर रूप से चोटिल भी हो गए हैं जिनका इलाज पोड़ी उप स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।क्षेत्र मे लगातार हाथियों का आतंक गांजर पंचायत में देखा जा रहा है जहां पर विस्थापन की प्रक्रिया भी आधी अधूरी की गई है कई लोग जो विस्थापन की प्रक्रिया से वंचित थे उन्होंने अपना आवेदन कई बार एसडीएम कार्यालय में दिया है लेकिन राजस्व एवं वन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण लोग वहां से विस्थापित नहीं हो पाए और नतीजन उनको हाथियों से अपनी जान बचानी पड़ रही है मामले पर कई बार खबरें भी प्रकाशित की गई लेकिन प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।संबंधी को मुआवजा भी नहीं दे पाये है।जिम्मेदारों की लापरवाही से कहीं न कहीं शासन की छवि धूमिल हो रही है। *इनका घर गिराया* शुक्रवार बीती रात छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश की सीमा में रुके करीब दर्जनभर जंगली हाथियों का झुंड देर रात्रि गांजर पंचायत के फुलवा एवं गोलीपहरी में पहुंचकर महिपाल सिंह पिता बलदेव सिंह,रामचरण सिंह पिता गेंद लाल सिंह हीरालाल सिंह एवं बलदेव सिंह का घर गिरा दिया एवं घर के अंदर रखा अनाज हाथियों ने खा लिया और घर के अंदर रखे बर्तन को नष्ट कर दिया है।परिवार भूखों मर है।पूरे मामले की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को हुई तब बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंचकर वनकर्मी परिवार में चोटिल हुए लोगों को उप स्वास्थ्य केंद्र पोड़ी पहुंचा दिया जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।